Maruti Suzuki ने इंडियन आर्मी को गिफ्ट की Gypsy की यूनिट्स

हाल ही में चीन और भारत के बीच बनी स्थितियों के दौरान इंडियन आर्मी ने सराहनीय भूमिका निभाई है। इसी के चलते Maruti Suzuki ने इंडियन आर्मी को Gypsy देकर उनका सम्मान किया है।
Maruti Suzuki delivered Gypsy to Indian Army
Maruti Suzuki delivered Gypsy to Indian ArmyKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। अभी हाल ही में कोरोना वायरस के चलते देश मुझे लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने जिस तरह अपनी ड्यूटी निभाई। उसको देखते हुए Hero MotoCorp ने पुलिस कर्मियों को स्कूटर देकर उनका सम्मान किया था। वहीं, अब Maruti Suzuki ने भी ठीक इसी तरह का कदम उठाया है। क्योंकि, हाल ही में चीन और भारत के बीच बनी स्थितियों के दौरान इंडियन आर्मी ने सराहनीय भूमिका निभाई है। इसी के चलते Maruti Suzuki ने इंडियन आर्मी को Gypsy देकर उनका सम्मान किया है।

Gypsy देकर किया सम्मान :

दरअसल, भारत और चीन के बीच बड़े तनावों के दौरान इंडियन आर्मी ने बखूबी अपनी ड्यूटी निभाई इतना ही नहीं इस दौरान देश के 20 जवान शहीद भी हो गए थे। वहीं, अब Maruti Suzuki ने सुरक्षा के लिहाज से इंडियन आर्मी को Maruti Suzuki Gypsy की SUV की 700 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर की हैं। बता दें, यह SUV कोई आम जिप्सी नहीं है। इन्हे सुरक्षा के लिहाज को ध्यान में रखते हुए खास फीचर्स के साथ तैयार किया गया है।

Maruti Suzuki Gypsy के खास फीचर्स :

  • इस SUV में कंपनी ने पावर और स्पेशिफिकेशन के नाम पर आर्मी को डिलीवर करने की बात ध्यान में रखते हुए 1.3 लीटर का 4 सिलेंडर वाला BS4 पेट्रोल इंजन दिया है। जो कि, 80 Bhp की पावर और 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • कंपनी ने इस ऑफ रोड SUV में 4 व्हील ड्राइवर सिस्टम दिया है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस रखा गया है।

  • जिस्पी को कंपनी ने आर्मी जैसे प्रिंट में ही डिजाइन किया है।

  • यदि इसके सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ने इस SUV में एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर और एंटी लॉक ब्रेकिंग जैसा सिस्टम ऐड किया गया है।

आर्मी की पहली पसंद :

बताते चलें, Maruti Suzuki की यह SUV पहले ही अपने दमदार ऑफ रोड अनुभव और मजबूती के चलते इंडियन आर्मी की पहली पसंद बताई जाती है। हालांकि, कंपनी ने इस जिप्सी का प्रोडक्शन पिछले साल बंद कर दिया था, परंतु जरूरत को देखते हुए कंपनी ने इसे दोबारा बनाया है। दरअसल कंपनी ने इस SUV को सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स के चलते बंद किया था क्योंकि, यह कंपनी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही थी। परंतु कंपनी ने अब इसे नए और खास सेफ्टी फीचर्स के साथ तैयार किया है। खबरों की मानें तो, Maruti Suzuki ने इसी साल जून में भी Maruti Suzuki Gypsy 4x4 की यूनिट्स इंडियन आर्मी को डिलीवर की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com