EMI स्कीम प्रदान करने Maruti Suzuki ने मिलाया ICICI बैंक से हाथ

Maruti Suzuki ने ग्राहकों की समस्या को देखते हुए प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI के साथ हाथ मिला लिया है। कंपनी अब बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को कस्टमाइज ऑटो रिटेल फर्निशिंग सोल्यूशन प्रदान करेगी।
Maruti Suzuki Partnership with ICICI Bank
Maruti Suzuki Partnership with ICICI Bank Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। यदि आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपको यह EMI की चिंता सता रही है तो, अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने आपकी इस चिंता का हल निकल लिया है। मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने ग्राहकों की समस्या को देखते हुए प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI के साथ हाथ मिला लिया है। कंपनी अब बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को कस्टमाइज ऑटो रिटेल फर्निशिंग सोल्यूशन प्रदान करेगी। जिसके अंतर्गत ग्राहकों कई फाइनैंसिंग स्कीम का लाभ ले सकेंगे।

कंपनी का कहना :

मंगलवार को मारुति सुजुकी कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, "उसने अपने ग्राहकों को बेस्ट लोन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये ICICI बैंक के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने आगे कहा कि, इस साझेदारी द्वारा हम अपने ग्राहकों तक एक से एक स्कीम मुहैया करा सकेंगे और इसके लिए ICICI बैंक हमारा सहयोग करेगा। बैंक ने अपनी कुछ स्कीम की जानकारी भी हमसे साझा की है।" इन स्कीम्स के तहत ग्राहकों को कार खरीदने पर शुरुआत में EMI की किस्त कम देनी होगी।

ICICI बैंक की कुछ खास स्कीम्स :

दरअसल, मारुति सुजुकी कंपनी और ICICI बैंक के की साझेदारी हो जाने के बाद दोनों मिलकर अपने ग्राहकों को EMI की किस्त चुकाने में मदद करने को लेकर सुविधा प्रदान करेगी।

बैंक की फ्लेक्सी EMI स्कीम :

कंपनी ने बैंक के साथ मिलकर एक फ्लेक्सी EMI स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहकों को शुरुआत में कम EMI देने की सुविधा मिलेगी। बताते चलें, इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को कार खरीदने के लिए 1 लाख लोन पर शुरुआती 3 महीनों तक मात्र 899 रूपये भरने होंगे। यह 3 महीने गुजर जाने के बाद इस EMI की राशि में थोड़ी सी बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

बलून EMI स्कीम :

बैंक कि इस बलून EMI स्कीम के अंदर ग्राहकों को कम EMI देनी होगी। यदि आप इस स्कीम के द्वारा मारुति सुजुकी की कोई भी कार खरीदते हैं तो, आखरी EMI को छोड़कर बाकी सब EMI पर 1 लाख लोन पर 1797 रुपए जमा करने होंगे। इसके अलावा आखरी EMI लोन अमाउंट का एक चौथाई भाग होगा।

स्टेप अप EMI स्कीम :

स्टेप अप EMI स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को उनकी आय बढ़ने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही 10% तक EMI राशि बढ़ाने का मौका भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम में पहले साल में 1 लाख रूपये पर 1752 रूपये EMI के हिसाब से जमा करनी होगी। जो, हर साल 10% बढ़ेगी। इस स्कीम के अंतर्गत कोई भी ग्राहक 5 साल के लिए लोन ले सकता है।

100% ओन रोड फंडिंग :

ICICI बैंक मारुति सुजुकी की किसी भी कार को खरीदने के लिए कई EMI स्कीमों के अलावा 100% ओन रोड फंडिंग की भी सुविधा दे रहा है। यदि कोई ग्राहक EMI के द्वारा कार नहीं खरीदना चाहता तो, वह ऑन रोड फंडिंग के द्वारा कार खरीद सकता है, लेकिन ध्यान रहे यह ऑफर मारुति सुजुकी की कुछ चुनिंदा कारों के लिए और एक लिमिटेड पीरियड यानि मई 2020 तक के लिए ही उपलब्ध है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co