Maruti Suzuki का मानेसर के प्लांट में प्रोडक्शन शुरू करने का ऐलान

नुकसान को देखते हुए मारुति सुजुकी ने अपना प्लांट खोलने का मन बना लिया है। कंपनी ने 12 मई से अपने मानेसर वाले प्लांट में प्रोडक्शन शुरू करने का ऐलान किया है।
Maruti Suzuki will Start Production of manesar plant
Maruti Suzuki will Start Production of manesar plantKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते कई सेक्टर का हाल बहुत ही बुरा होता जा रहा है क्योंकि, यह ऐसे सेक्टर्स हैं जहां, वर्कर्स वर्क फ्रॉम होम वाली सुविधा से कार्य नहीं कर सकते है। इन हालातों के चलते इन सेक्टर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इन सेक्टर्स में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी होटल, रेस्टोरेंट्स, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी और रूम की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। वहीं, अब इस नुकसान को देखते हुए मारुति सुजुकी ने अपना प्लांट खोलने का मन बना लिया है।

कब खुलेगा मारुति सुजुकी का प्लांट :

कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने मानेसर स्थित प्लांट को खोल कर उसमे प्रोडक्शन का कार्य शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी अपने ऐलान में यह भी बताया कि, कंपनी अपने प्लांट को 12 मई से शुरू करेगी। बताते चलें कंपनी यह प्रोडक्शन की शुरुआत करने से पहले अपने डीलर्स के लिए नए नियम लेकर आई है। कंपनी ने यह मानक परिचालन नियम (SOPs) जारी कर दिए हैं।

साइंस रिसर्च पर बेस्ड है सभी नियम :

बताते चलें, कंपनी द्वारा बनाए गए सभी नए मानक परिचालन नियम के तहत कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए शोरूम की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही ग्राहकों के साथ की जाने वाली हर तरह की बातचीत को भी ध्यान में रखा जाएगा। शोरूम में आने से लेकर ग्राहक के वाहन की डिलीवरी तक सभी बातों को ध्यान में रखकर नियम बनाए गए हैं। इस बारे में कंपनी का कहना है कि, बनाये गए सभी नए नियम साइंस रिसर्च पर बेस्ड है। इन नियमों से किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि ग्राहक और कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए यह नियम बनाए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com