जल्द हो सकती है Maruti Suzuki Alto K10 की बिक्री बंद

एक समय में अपने दमदार इंजन और शानदार परफॉरमेंस की वजह से हजारो लोगों के दिलों पर राज करने वाली Maruti Suzuki की कार Alto K10 अब ग्राहकों को नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने किया बिक्री बंद करने का फैसला।
Maruti Suzuki will stop selling Alto K10 Soon
Maruti Suzuki will stop selling Alto K10 Soon Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Maruti Suzuki कर रही है Alto K10 की बिक्री बंद करने का विचार

  • Alto K10 में हो रहा है BS4 इंजन का इस्तेमाल

  • कंपनी नहीं करेगी Alto K10 को BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड

  • मार्केट में Alto K10 की जगह लेगी S-Presso

राज एक्सप्रेस। यदि आपके पास है Alto K10 तो, हो जायें सतर्क, क्योंकि जल्द ही मार्केट में बिकनी बंद हो जाएगी। जी हां, आपको यह खबर सुनकर हैरानी हो रही होगी परन्तु यह सच है कि, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी बहुत ज्यादा बिकने वाली लोकप्रिय किफायती और छोटी कार Alto K10 की बिक्री बंद करने का विचार किया है। हालांकि, इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

Alto K10 की बुकिंग लेना की बंद :

खबरों के अनुसार अब मारुति सुजुकी कंपनी के लगभग सभी डीलर्स द्वारा Alto K10 की बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है जिसके चलते ऐसी खबरें सुनने में आ रही हैं। कई डीलर्स जिनके पास अपना पुराना स्टॉक है उसे भी डीलर्स ने क्लियर कर दिया है।

यह है वजह :

Alto K10 की बिक्री बंद होने की मुख्य वजह यह है कि, जहां एक तरफ Alto K10 में अभी भी BS4 इंजन का इस्तेमाल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मार्केट में उतरने वाली सभी कंपनियों की नई-नई कारों में अब BS6 इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनियां कारों के इंजन को अपग्रेड कर चुकी हैं। इसके अलावा Suzuki कंपनी अपनी इस कार में BS6 एमिशन नॉर्म्स को अपग्रेड नहीं करेगी जिसके चलते कंपनी के पास इसकी बिक्री बंद करने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं बचता है। जबकि, भविष्य में ऑटोमोबाइल मार्केट में सिर्फ BS6 एमिशन नॉर्म्स की गाड़िया ही बिकेंगी।

मार्केट में Alto K10 की जगह लेगी S-Presso :

मारुति सुजुकी की Alto K10 एक किफायती कार है। कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स-शो रूम कीमत 3.61 लाख से 4.40 लाख रुपये के बीच रखी थी। हालांकि, कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर Alto K10 कार अभी भी लिस्टेड दिखाई दे रही है। वहीं अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को इसी बजट में कार लेने के लिए अपनी S-Presso का ऑप्शन बताया है। S-Presso की दिल्ली एक्स-शो रूम कीमत 3.70 लाख से 4.99 लाख रुपये के बीच है, अर्थात Alto K10 से मात्र 9 हजार रुपये ही महंगी। हालांकि एक समय था जब मारुति सुजुकी की Alto K10 ने भी हजारों दिलो पर राज किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com