Maruti Suzuki की MPV कार XL6 बनी जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Maruti Suzuki जून में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई। जबकि, Maruti Suzuki की ही 6-सीटर MPV कार XL6 जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।
Maruti Suzuki की MPV कार XL6 बनी जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Maruti Suzuki की MPV कार XL6 बनी जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारSocial Media

ऑटोमोबाइल। पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान उठाने के बाद अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अब पटरी पर आना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कुछ कंपनियों का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा है। हालांकि, बीच में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक बार फिर कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा, लेकिन पिछले महीने कुछ कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसी कड़ी में Maruti Suzuki जून में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई। जबकि, Maruti Suzuki की ही 6-सीटर MPV कार XL6 जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

MPV कार की बिक्री का आंकड़ा :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनियां समय समय पर अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी करती है। इसी कड़ी में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने Maruti Suzuki ने जून में कारों की बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की काफी आकर्षक लुक, शानदार इंटीरियर और बेहतरीन माइलेज देने वाली MPV कार जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। कंपनी ने बताया है कि, 2021 के जून महीने में कंपनी की 6-सीटर MPV कार की 3,978 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि पिछले साल के जून की तुलमा में कंपनी की कार का आंकड़ा से 232% ज्यादा है। पिछले जून का आंकड़ा देखे तो कंपनी की जून 2020 में 1,198 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

XL6 कार के फीचर्स :

  • Maruti Suzuki ने अपनी XL6 कार को MPV बॉडी शेप पर तैयार किया है।

  • इस कार में क्रोम ग्रिल, अडजेस्टबल हेडलाइट, रूफ रेल, LED फॉग लैंप, LED हेडलाइट और LED DRL जैसे फीचर्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।

  • XL6 कार में फोल्डेबल ORVMs, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर, रियर स्पॉइलर और रियर विंडो वाइपर और पावर एंटीना है।

  • इसमें सनरूफ, व्हील कवर और साइड स्टेपर्स नहीं है।

  • कार में एलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 105 हॉर्सपावर पर 138Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है।

  • इस कार के इंटीरियर को ऑल ब्लैक थीम दिया गया है।

  • यह कार 6-सीटर केबिन वाली है।

  • कार में आपको क्रूज कंट्रोल, लेदर सीट्स, 4-स्पीकर्स इंटिग्रेटेड 2-इन ऑडियो सिस्टम और पावर टिल्ट स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं मिलेगी।

  • इसमें 7.0 इंच का ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन पैनल दिया गया है जो कि एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले सिस्टम को सपोर्ट करता है।

  • सुरक्षा के लिहाज से इसमें दो एयरबैग, रियर कैमरा और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।

XL6 की कीमत :

कंपनी ने इस कार के मैनुअल ट्रांमिशन वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.94 लाख रुपये तय की है। इसके अलावा इसके ऑटोमैटिक वर्जन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये तय की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com