डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चौकसी, भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी

पिछले दिनों हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने की खबर सामने आई थी। जो कि, डोमिनिका में पकड़ा गया, लेकिन डोमिनिकाई कोर्ट द्वारा लगी रोक से भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चौकसी, भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी
डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चौकसी, भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत के बैंक घोटालों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले आरोपियों में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का नाम शामिल है। इन दोनों ने सांठ-गांठ से यह घोटाला किया था। इनमें से नीरव मोदी को भारत प्रत्यापित करने के लिए लंदन कोर्ट की मंजूरी मिल चुकी है। जबकि, पिछले दिनों भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने की खबर सामने आई थी। जो कि, डोमिनिका में पकड़ा गया।

डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चौकसी :

दरअसल, मेहुल चौकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी और आखिरकार वो डोमिनिका में पकड़ा गया। उसके पकड़े जाने के बाद इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ 'यलो नोटिस' जारी कर दिया गया। बताते चलें, मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा में 2018 से रह रहा है। उसके पास वहां की नागरिकता है। इस बारे में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने बताया है कि, 'हो सकता है चौकसी नाव के जरिए डोमिनिका गया होगा। वहां की सरकार हमसे और भारत सरकार के साथ सहयोग कर रही है। डोमिनिका उसे सीधे भारत भेज सकती है।' हालांकि, उधर मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पण पर डोमिनिकाई कोर्ट ने रोक लगा दी है।

भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी :

बताते चलें, भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए तमाम कोशिशों में जुटी हुई थी। इसके लिए भारत द्वारा एंटीगुआ की सरकार पर भी काफी दबाव डाला जा रहा था, लेकिन फिलहाल डोमिनिकाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के चलते भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बताते चलें, चौकसी के वकील ने वहां बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दलील पेश करते हुए कहा था कि, 'उसे कानूनी अधिकारों से वंचित कर दिया गया था और उसे शुरू में अपने वकीलों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस मामले में आज फिर से सुनवाई होगी।'

पुलिस प्रमुख ने दी जानकारी :

वहीं, डोमिनिका लिंकन कॉर्बेट के कार्यवाहक पुलिस प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'PNB घोटाले में भारत में वांछित भगोड़े मेहुल चौकसी को भारत नहीं बल्कि एंटीगुआ वापस भेजा जाएगा। फिलहाल, चौकसी डोमिनिका पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका बंदी या हिरासत में लिए जाने के खिलाफ नागरिकों के पास एक हथियार है जो नागरिकों को अपने हितों की रक्षा का लिए कोर्ट में जज के पास जाने का शक्ति प्रदान करता है। हालांकि, यह साबित करना होगा कि उसने कोई गैर-कानूनी काम नहीं किया है।'

डोमिनाका में वकील का कहना :

मेहुल चौकसी के डोमिनाका में वकील वेन मार्श ने कहा कि, 'यह न्याय का उपहास है क्योंकि चौकसी कानूनी प्रतिनिधित्व का हकदार है, चाहे वह एंटीगुआ में हो या डोमिनिका में। मैंने पाया कि उसे (मेहुल चौकसी) बुरी तरह पीटा गया था, उसकी आंखें सूजी हुई थीं और उसके शरीर पर कई जले हुए निशान थे। उसने मुझे बताया कि एंटीगुआ के जॉली हार्बर में उसका अपहरण कर लिया गया था और उन लोगों द्वारा डोमिनिका लाया गया था जिन्हें वह भारतीय मान रहा था। एंटीगुआ पुलिस का मानना है कि उसे किडनैप कर एक जहाज पर ले जाया गया था, जो लगभग 60-70 फीट लंबा था।'

चौकसी के भारत के वकील का कहना :

चौकसी के भारत के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि, 'मेहुल चौकसी को जॉली हार्बर से कई लोगों ने उठाया था, जहां उनके अचानक लापता होने के बाद उनकी कार मिली थी और फिर उन्हें डोमिनिका ले जाया गया।'

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के दोषी :

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला, 13 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा रूपये के घोटाले का मामला है जो, बैंक की मार्केट वैल्यू का क़रीब एक-तिहाई और साल 2017 की आख़िरी तिमाही के मुनाफ़े का 50 गुना था। ये घोटाला मुंबई की एक ब्रांच से गलत ट्रांसेक्शन के द्वारा किया गया था। इस घोटाले में मुख्य तौर पर 2 डायमंड कंपनियों के मालिक नीरव मोदी का नाम सामने आया था, साथ ही गीतांजलि जेम्स लिमिटेड कंपनी के प्रमुख मेहुल चौकसी का नाम भी इस मामले से जुड़ा था। मेहुल चौकसी, नीरव मोदी का मामा है। CBI की जांच शुरू होने से पहले चौकसी 2018 में भारत से भाग गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co