मुख्य मजिस्ट्रेट ने की मेहुल चोकसी मामले की सुनवाई स्थगित

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का मामला कुछ ठंडा सा पड़ता नजर आरहा है क्योंकि, मुख्य मजिस्ट्रेट केरेटे जॉर्ज ने मेहुल चोकसी के मामले में होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है।
मुख्य मजिस्ट्रेट ने की मेहुल चोकसी मामले की सुनवाई स्थगित
मुख्य मजिस्ट्रेट ने की मेहुल चोकसी मामले की सुनवाई स्थगितSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में हुए बड़े बैंक घोटालों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का घोटाला सबको याद ही होगा। इस घोटाले को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का नाम शामिल है। इनमें से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पिछले महीने से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। चोकसी का मामला उसके एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने से शुरू हुआ था और अब यह मामला कोर्ट पहुंच चुका है। बीच में ऐसी उम्मीद नजर आरही थी कि, उसे भारत भेजा जा सकता है, लेकिन फिलहाल चोकसी के मामले की सुनवाई 25 जून तक टल गई है।

मामले की सुनवाई 25 जून तक स्थगित :

दरअसल, पिछले कुछ दिनों को देखते हुए मेहुल चोकसी की मुश्किलें और अधिक बढ़ती ही जा रही हैं। इस बार चोकसी की मुश्किलें तब बढ़ गई थी जब डोमिनिका की हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। वहीं, अब यह मामला कुछ ठंडा सा पड़ता नजर आरहा है क्योंकि, मुख्य मजिस्ट्रेट केरेटे जॉर्ज ने मेहुल चोकसी के मामले में होने वाली सुनवाई को 25 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही आदेश दिए हैं कि, मेहुल चोकसी को अस्पताल में पुलिस की निगरानी में ही रखा जाए। खबरों की मानें तो मुख्य मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों से ये भी कहा है कि, 'चोकसी को आगे की हिरासत के लिए 17 जून को अदालत के सामने पेश करें।'

चोकसी के वकील का बयान :

बता दें, मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी है, इसलिए भारत की कई एजेंसियां चोकसी को भारत लाने के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। उधर लंदन में चोकसी के वकील माइकल पोलाक ने सोमवार को एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि, 'कुछ नए सबूत मिले हैं जिससे पता चलता है कि, बारबरा जबारिका एक नौका में ठहरने के लिए बुकिंग का पता लगा रही थी। चोकसी अंतिम बार बारबरा के साथ नजर आया था, पोलाक ने दो वीडियो भी जारी किए हैं।'

मेहुल चोकसी पर लगे आरोप :

मेहुल चोकसी के खिलाफ CBI ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करते हुए आरोप लगाए है कि, 'मेहुल चोकसी ने गीतांजलि जेम्स के जरिए 6,498 करोड़ रुपये की चपत लगाई है, जिसमें 142 लेटर ऑफ अंडरटेकिंग, 311 फर्जी इनवॉइस और 58 फर्जी फॉरेन लेटर का इस्तेमाल किया गया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com