Mercedes Benz ने भारत में लांच किए 'A-क्लास लिमोसिन' के तीन नए वेरिएंट

लग्जरी कार निर्माता Mercedes Benz ने भी भारत में एक और लग्जरी कार लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने A-'क्लास लिमोसिन' नाम से भारत में उतारा है। बता दें, कंपनी ने इसी कार के तीन वेरिएंट्स लांच किए हैं।
Mercedes Benz ने भारत में लांच की  'A-क्लास लिमोसिन'
Mercedes Benz ने भारत में लांच की 'A-क्लास लिमोसिन' Syed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। पिछले साल ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद इस साल लगभग सभी कंपनियां एक से एक वाहन लांच कर रही हैं या तो अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रही हैं। जिससे वह अपने पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई कर सकें। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भी भारत में अपने एक और लग्जरी कार लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने A-'क्लास लिमोसिन' नाम से भारत में उतारा है। बता दें, कंपनी ने इसी कार के तीन वेरिएंट्स लांच किए हैं।

Mercedes Benz की नई कार लांच :

दरअसल, महंगी कार निर्मित करने वाली वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार 'A-क्लास लिमोसिन' को तीन वेरिएंट में लांच किया है। कंपनी के तीन वेरिएंट में 'A-क्लास लिमोसिन' 200, 200d और A 35 AMG शामिल है। इनमें से कंपनी ने क्लास लिमोसिन A 35 AMG को भारत में ही बनाया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये तय की है। साथ कंपनी ने इसमें खास फीचर और दमदार इंजन जोड़े हैं।

Mercedes Benz A-क्लास लिमोसिन के फीचर्स :

  • कंपनी ने A-क्लास लिमोसिन को स्पोर्टी लुक में उतारा है।

  • A-क्लास लिमोसिन की ढलान वाली छत इसे काफी आकर्षक लुक देती है।

  • नई कार में तीन पॉइंट स्टार इंसिग्निया के साथ सिग्नेचर ग्रिल, मस्कुलर बोनट, स्लीक LED हेडलाइट्स और एक बड़ा एयर वेंट लगाया गया है।

  • कार को ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 17 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स से लैस है।

  • इसमें रैप अराउंड LED टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स लगाए हैं।

  • कार के केबिन की बात करें तो कंपनी ने इसे भी काफी सेप्स वाला और शानदार बनाया है। केबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट कंसोल के लिए दो 10.25 इंच की स्क्रीन्स लगाई गई हैं। साथ ही केबिन मर्सिडीज मी कनेक्ट सिस्टम से लैस है।

  • मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और तीन स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।

  • यह पांच सीटर कार है।

  • इस कार में तीन इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। जो कि, BS6 मानकों को पूरा करने वाले हैं।

  • कार में दिया गया 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 161bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, 2.0 लीटर का चार सिलेंडर डीजल इंजन 147bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 301bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • कार का इंजन सात और आठ स्पीड AMT और DCT गियरबॉक्स के साथ लैस है।

  • सुरक्षा के लिहाज से इस कार में कई एयरबैग्स, पार्क असिस्ट और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • इस कार के टॉप AMG मॉडल 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। जबकि, इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com