MG Motors ने की Tata Power के साथ साझेदारी

MG Motors द्वारा देश की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर यूटिलिटी टाटा पावर के साथ साझेदारी करने का मन बना लिया है। खबरों के अनुसार, आज दोनों कंपनियों के बीच MoU भी साइन किया गया है।
MG Motors partnered with Tata Power
MG Motors partnered with Tata PowerSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुरुआत करते हुए वाहन निर्माता कंपनी MG Motors द्वारा देश की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर यूटिलिटी टाटा पावर के साथ साझेदारी करने का मन बना लिया है। खबरों के अनुसार, आज दोनों कंपनियों के बीच MoU भी साइन किया गया है।

MG मोटर्स और टाटा पावर की साझेदारी :

जी हां, MG मोटर इंडिया ने आज यानि 8 जून को भारत की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर यूटिलिटी टाटा पावर के साथ साझेदारी करने के लिए MoU साइन किया है। इस साझेदारी के तहत टाटा पावर पूरे भारत के कुछ चुने हुए MG डीलरशिप स्थानों पर 50 किलो वॉट DC सुपरफास्ट चार्जर्स स्थापित करेगा। साथ ही MG डीलरशिप को एंड-टू-एंड इलेक्ट्रिक विकल चार्जिंग सॉल्यूशन भी पेश करेगा।

साझेदारी का लक्ष्य :

MG मोटर का लक्ष्य इस साझेदारी से कुछ ऐसे प्रमुख शहरों पर फोकस करना है जिन शहरों में कंपनी भविष्य में अपने इलेक्ट्रिक विकल के विस्तार की योजनाओं पर विचार कर रही है। बताते चलें, यह सुपरफास्ट 50 किलोवॉट डीसी चार्जर MG ZS EV ग्राहकों के साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक विकल मालिकों, जिनके ऑटोमोबाइल CCS / CHADMO चार्जिंग स्टैंडर्ड्स के अनुकूल होंगे उनके काम भी आएँगे।

MG मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और MD का कहना :

इस साझेदारी के मामले में MG मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और MD राजीव चाबा का कहना है कि, “भारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती देते हुए हम अपने ग्राहकों को क्लीनर और ग्रीन मोबिलिटी सॉल्युशन अपनाने के लिए मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम प्रदान करना चाहते हैं। टाटा पावर जैसे साझेदार के साथ, जो अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है, हम आश्वस्त हैं कि हम बेहतर तालमेल स्थापित करेंगे और हम अपनी साझेदारी से और भी बेहतर परिणाम ग्राहकों को देते रहेंगे।”

टाटा पावर के CEO और MD का कहना :

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के CEO और MD श्री प्रवीर सिन्हा का कहना है कि, “हम MG मोटर इंडिया के साथ एंड-टू-ईवी चार्जिंग पार्टनर बनकर काफी प्रसन्न हैं और भविष्य में बैटरी उपयोग की सेकंड लाइफ पर भी काम करने को लेकर विचार करेंगे। EV चार्जिंग स्पेस में भारत के अग्रणी इंटिग्रेटेड कंपनी के रूप में, हम ग्राहकों को एक सहज चार्जिंग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि, MG मोटर जैसे दोस्त के साथ, MG मोटर द्वारा पेश किए जाने वाले वाहनों इलेक्ट्रिफ़ाइड रेंज को अपनाने को लेकर देश की क्षमता में इजाफ़ा होगा।”

पांच शहरों में मौजूद हैं चार्जिंग स्टेशन :

जानकारी के लिए बताते चलें, वर्तमान में MG मोटर इंडिया द्वारा भारत के पांच शहरों में चार्जिंग स्टेशन पहले से ही स्थापित किए गए है। इन शहरों में नई दिल्ली NCR, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहर शामिल है। इन शहरों में कुल 10 सुपरफ़ास्ट 50 किलोवाट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। अब कंपनी की योजना इसे नए शहरों में स्थापित करने की है। इसके अलावा टाटा पावर ने ईएज़ चार्ज ब्रांड के तहत 19 अलग-अलग शहरों में 180+ चार्जिंग पॉइंट के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इकोसिस्टम स्थापित किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co