MG Motors ने जारी किए सितंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े

अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ चुकी हैं। इस बात का अंदाजा ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Motors द्वारा जारी किए सितंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े लगाया जा सकता है।
MG Motors ने जारी किए सितंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े
MG Motors ने जारी किए सितंबर 2021 की बिक्री के आंकड़ेSyed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थीं। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा था और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आना शुरू हुई तब ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। वहीं, अब ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Motors ने सितंबर 2021 में की गई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

MG Motors की कार बिक्री के आंकड़े :

दरअसल, ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors ऑटो सेक्टर की एक ऐसी कंपनी है, जिसमें मात्र दो सालों में भारत के ऑटो सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं, अब कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 में MG Motors ने कुल 3241 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि, पिछले साल 2020 के सितंबर के महीने में कंपनी ने कुल 2,537 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री के आंकड़े में सितंबर में 28% की बढ़त दर्ज की गई है। बता दें, कंपनी ने यह बढ़त ग्लोबली चिप की मौजूदा कमी के बावजूद दर्ज की है।

MG ZS EV की बढ़ी मांग :

बताते चलें, MG Motors की कुछ कारें ऐसी हैं, जिनकी बिक्री लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं में शुमार MG ZS EV की मांग भी काफी बढ़ रही है। यही कारण है कि, लगातार तीसरे महीने MG ZS EV की 600 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा MG Motors ने हाल ही में मिड-साइज़ SUV MG Astor को पेश किया था। कंपनी का लक्ष्य इसे लॉन्च करकेअपनी बिक्री को और बढ़ाना है। बता दें, यह मार्केट में 7 अक्टूबर 2021 को लांच की जाएंगी।

निदेशक ने दी जानकारी :

MG Motors इंडिया के निदेशक राकेश सिदाना ने इस बिक्री की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण कंपनी का उत्पादन लगभग एक तिहाई कम हो गया है। हालांकि, MG Motor India को पिछले महीने हाई बुकिंग मिली थी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com