MG Motors ने दी MG Astor की बुकिंग शुरू करने की जानकारी

MG Motors कुछ दिनों में अपनी बेहद खास मिड साइज़ SUV लांच करने वाली है, जिसे कंपनी MG Astor नाम से लांच करेगी। वहीं, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करने से जुड़ी जानकारी दी है।
MG Motors ने दी MG Astor की बुकिंग शुरू करने की जानकारी
MG Motors ने दी MG Astor की बुकिंग शुरू करने की जानकारीSocial Media

ऑटोमोबाइल। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को जल्दी-जल्दी लांच करने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने भी अपनी कई गाड़ियाँ लांच की है। हाल ही में कंपनी ने अपनी एक 7-सीटर सेगमेंट की कार लांच की थी। वहीं, अब कंपनी अपनी एक मिड साइज कार को लांच करने की योजना बना रही है, हालांकि अभी कंपनी ने इसकी लांचिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी इसकी बुकिंग कबसे शुरू करेगी इसकी जानकारी दी है।

MG Motors ने शुरू की बुकिंग :

MG Motors ऑटो सेक्टर की एक एसी कंपनी है, जिसमे मात्र दो सालों में भारत के ऑटो सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। इसी कड़ी में कंपनी कुछ दिनों में अपनी बेहद खास मिड साइज़ SUV लांच करने वाली है, जिसे कंपनी MG Astor नाम से लांच करेगी। वहीं, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करने से जुड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने इस SUV को बीते हफ्ते पेश किया था। इस SUV में कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं। इसे Personal AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी MG Astor को भारत में अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

फेस्टिवल सीजन में लांच करेगी कंपनी :

दरअसल, अगले महीने से फेस्टिवल सीजन की शुरु होने वाला है, इसी मौके पर कंपनी अपनी इस कार को मार्केट में उतरने की योजना बना रही है, जबकि कंपनी इसकी बुकिंग नवरात्रि यानी 7 अक्टूबर से शुरू करेगी। MG के सक्सेसफुल ग्लोबल प्लेटफॉर्म जेडएस पर बेस्ड टायर की गई इस मिड साइज़ SUV MG Astor में आई-स्मार्ट तकनीक पर आधारित 80 से ज्यादा इंटरनेट फीचर्स मौजूद हैं।

MG Astor के फीचर्स :

  • इस कार में बेहतरीन एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर के साथ ही फ्यूचरिस्टिक टेक्नॉलजी भी दी गई है।

  • MG Astor में 10.1-इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकसिस्टम दिया गया है।

  • इस मिड साइज़ कार में रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, मैपिंग एंड नेविगेशन दिया गया है।

  • कनेक्टिविटी की बात करें तो, इस कार में युजर्स को Jio कनेक्टिविटी, ब्लॉकचैन-सिक्योर व्हीकल डिजिटल पासपोर्ट समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • MG Astor में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और पर्सनल असिस्टेंस एआई टेक्नॉलजी में 6 रडार और 5 कैमरे एसयूवी को 14 अडवांस ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स मुहैया कराते हैं।

MG Astor का इंजन :

MG Astor में इंजन की बात करें तो, इस कार में यूजर्स को दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। जिनमें से एक 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि, दूसरा 1.5 लीटर VTi नेचरली एस्पिरेटेड यूनिट 108bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। MG Astor को कंपनी Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसे 5 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत भारत में 10 से 17 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com