आज ही भारतीय बाजार में लांच हुआ नया Redmi Note 8 Pro

अगर आपकी पहली पसंद Redmi कंपनी है और आप इस कंपनी के स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं तो, जान लें कि, फेस्टिव सीजन को देखते हुए Redmi ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है।
Redmi Note 8 Pro
Redmi Note 8 Pro Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Redmi ने आज ही लांच किया Note 8 Pro

  • कंपनी पहले 4 नवम्बर को करने वाली थी लांच

  • शुरूआती कीमत मात्र 14999 रूपये

  • कंपनी ने कई आकर्षक फीचर्स के साथ लांच किया

राज एक्सप्रेस। अगर आप भी मन बना रहे हैं इस फेस्टिव सीजन में नया फोन खरीदने का तो, यही है सही मौका जी हां, क्योंकि चाइना की जानी-मानी कंपनी Redmi ने आज ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है, कंपनी ने इसे Redmi Note 8 Pro नाम से लांच किया है। हालांकि, Mi यूजर्स इस फोन का इन्तजार बेसब्री से कर रहे थे और यह लांचिंग से पहले ही काफी चर्चा में था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी पहले इसी फोन को 4 नवम्बर को लांच करने वाली थी, लेकिन हो सकता है कि, फेस्टिव सीजन के चलते कंपनी ने इसे आज लांच किया हो। इसकी लांचिंग चाइना में हो चुकी थी, लेकिन भारत में आज हुई है।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro के फीचर्स :

  • इस फोन के बैक में 64 MP+8 MP+2 MP+2 MP रेयर कैमरा और फ्रंट में 20 MP कैमरा दिया है।

  • इसमें फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल वाला 6.53 इंच का डिसप्ले दिया गया है।

  • फोन में Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Octa core (2.05 GHz, Dual core, Cortex A76 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर दिया गया है।

  • इसमें 6 GB RAM+64 GB ROM के साथ Mali-G76 MP4 ग्राफिक्स दिए गए हैं।

  • फोन में 4500 mAh की 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी दी गई है, साथ ही इसका USB पोर्ट Type-C का होगा।

  • इसमें 2 सिम स्लॉट के साथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0 दिए गए हैं।

  • इस फ़ोन में सेंसर के नाम पर फिंगरप्रिंट सेंसर (रियर माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास दिए गए है।

  • किसी मुसीबत के समय में फंस जाने पर आप इस फोन के पावर बटन को लागतार पांच बार दबाकर इमरजेंसी मोड एक्टिवेट कर करेंगे और इमरजेंसी मोड एक्टिवेट होते ही आपकी लोकेशन की जानकारी आपके परिवार जनों तक पहुंच जाएगी साथ ही ऑटोमैटिक इमरजेंसी नंबर डायल हो जाएगा।

Redmi Note 8 Pro की कीमत :

Xiaomi कंपनी ने Redmi Note 8 Pro को तीन वैरिएंट में लांच किया है, जिनमे से 2 फोन 6GB और एक 8GB RAM वाले है। इनकी कीमत भारत और चाइना में इस प्रकार है।

भारत में इसके तीनों वैरिएंट की कीमत :

  • 6 GB RAM + 64 GB ROM स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14999 रूपये है।

  • 6 GB RAM + 128 GB ROM स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15999 रूपये है।

  • 8 GB RAM + 128 GB ROM स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17999 रूपये है।

चाइना में इसके तीनों वैरिएंट की कीमत :

  • 6 GB RAM + 64 GB ROM स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14000 रूपये है।

  • 6 GB RAM + 128 GB ROM स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16000 रूपये है।

  • 8 GB RAM + 128 GB ROM स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18000 रूपये है।

लांचिंग इवेंट की कुछ मुख्य बातें :

  • लांचिंग इवेंट में Xiaomi कंपनी लेटेस्ट MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया।

  • कंपनी ने इवेंट में इस MIUI के नए वर्जन के डायनामिक फॉन्ट स्केलिंग और डायनामिक साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स के बारे में बताया।

  • MIUI 10 के अपग्रेड वर्जन MIUI 11 को कंपनी ने मिलान प्रो नाम से लांच किया है।

  • Mi Go में स्मार्ट ट्रैवल असिस्टेंट दिया जा रहा है।

  • इसमें नया एक्ट्रीम पावर सेविंग मोड भी मिलेगा, जिससे 5% बैटरी होने के बाद भी 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com