बेटे के निधन से गम में डूबे माइक्रोसॉफ्ट CEO 'Satya Nadella'

आज माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Satya Nadella के 26 साल के बेटे 'ज़ैन नडेला' का निधन हो गया है। सत्य नडेला के बेटे 'ज़ैन नडेला' को जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी थी।
माइक्रोसॉफ्ट CEO Satya Nadella के बेटे का निधन
माइक्रोसॉफ्ट CEO Satya Nadella के बेटे का निधनSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज जब भी IT सेक्टर की टॉप कंपनियों की बात होती है तो, उसमे एक नाम माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का भी आता है। इन दिनों Microsoft की बागडोर सत्य नडेला के हाथ है, लेकिन आज उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि, आज माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) 'Satya Nadella' (सत्य नडेला) के 26 साल के बेटे 'ज़ैन नडेला' का निधन हो गया है।

सत्य नडेला के बेटे का निधन :

दरअसल, मगलवार को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Satya Nadella के 26 साल के बेटे की मौत एक बीमारी के चलते हो गई है। सत्य नडेला के बेटे 'ज़ैन नडेला' को जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी थी। बेटे की मौत से जुड़ी जानकारी सत्य नडेला ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को ईमेल भेज कर दी। उन्होंने बताया कि, 'ज़ैन का निधन हो गया है। इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है।'

क्या है सेरेब्रल पाल्सी :

सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी एक शारीकिक और मानसिक डिसेबलिटी है। इसमें शरीर के कुछ अंग सही तरह से काम नहीं करते हैं और मुख्य रूप से हाथ-पैर, जोड़ों का न हिल पाना और चलने-फिरने में दिक्कत होना इस बीमारी में आम बात है।

डिसेबल यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए करते हैं काम :

बताते चलें, Satya Nadella साल 2014 में CEO के पद पर कार्य करने के बाद से कंपनी का प्रॉडक्ट डिजाइन करने का काम करते हैं। उनका इसमें काम करने का मुख्य मकसद डिसेबल यूजर्स को बेहतर सेवा प्रदान करना है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि, उनका बेटा ज़ैन ऐसा ही था। इसी के चलते उन्होंने ज़ैन को बढ़ाने और समर्थन करने वाले सबक का हवाला भी दिया था। उन्होंने बताया था कि, इस काम को करने के लिए उन्होंने जेन की सेवा करते हुए मिले अनुभवों का भी सहारा लिया था। उन्होंने पिछले साल जैन के इलाज के लिए उसे 'द चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल' जॉइन कराया था।

अस्पताल के CEO ने एक मैसेज में लिखा :

जानकारी के लिए बता दें, सिएटल चिल्ड्रेन्स सेंटर फॉर इंटिग्रेटिव ब्रेन रिसर्च के एक हिस्से के तौर पर जैन नडेला एंडेड चेयर इन पैडेट्रिक न्यूरोसाइंस की स्थापना की गई। बच्चों के अस्पताल के CEO जेफ स्परिंग ने अपने बोर्ड को एक मैसेज में लिखा, "ज़ैन को संगीत पसंद था। उनकी शानदार स्माइल से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे।" बता दें, यह मेसेज माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों के साथ शेयर किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com