'Microsoft' ने की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी 'Nuance' के साथ साझेदारी

IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी Microsoft ने भी एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की कंपनी 'नुआंस' (Nuance) के साथ साझेदारी कर ली है।
Microsoft and Nuance Deal
Microsoft and Nuance Deal Syed Dabeer Hussain - RE

Microsoft and Nuance Deal : पिछले साल के दौरान कई बड़ी कंपनियों ने अन्य दूसरी कंपनियों के साथ साझेदारी की। वहीं, अब इन्हीं कंपनियों की राह चलकर IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी Microsoft ने भी एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की कंपनी 'नुआंस' (Nuance) के साथ साझेदारी कर ली है।

Microsoft और Nuance की डील :

दरअसल, कई कंपनियों के बाद अब IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी Microsoft ने भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की कंपनी Nuance के साथ एक डील फ़ाइनल कर ली है। हालांकि, इस डील से जुड़ी खबर अचानक ही सामने आई है, इससे पहले कंपनी ने इस डील से जुड़ा कोई ऐलान नहीं किया था, लेकिन अब कंपनी ने सार्वजानिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया है कि, Nuance कंपनी के साथ यह डील 16 अरब डॉलर में फ़ाइनल हुई है। इस डील के तहत Microsoft ने Nuance का अधिग्रहण कर लिया है। डील के मुताबिक, Nuance कंपनी अब Microsoft को 56 डॉलर प्रति शेयर का भुगतान करेगी। हालांकि, इससे पहले Microsoft कंपनी ने Nuance के साथ साल 2019 में साझेदारी की थी, लेकिन तब कोई डील नहीं हुई थी।

शेयरधारकों से मंजूरी बाकी :

खबरों की मानें तो, यह डील इस साल पूरी होने की पूरी उम्मीद है, लेकिन वर्तमान समय में Microsoft और Nuance की इस डील को पूरा होने के लिए अभी Nuance के शेयरधारकों से मंजूरी मिलना बाकी है। बता दें, यह डील Microsoft की साल 2016 के बाद की दूसरी सबसे बड़ी डील है। बता दें, इस मामले में Microsoft के CEO सत्य नडेला ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,

'Nuance हेल्थकेयर डिलीवरी में एआई (AI) लेयर को उपलब्ध कराती है। AI टेक्नोलॉजी की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और हेल्थकेयर कंपनी की सबसे जरूरी ऐप्लीकेशन है। Nuance के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में करीब 23 फीसदी बढ़े हैं।'
सत्य नडेला, Microsoft के CEO

गौरतलब है कि, Microsoft ने पिछले सितंबर में वीडियो गेम निर्माता जेनिमैक्स के साथ 7.5 अरब डालर में डील फ़ाइनल कर उसे खरीदा था। उस दौरान Nuance के CEO मार्क बेंजामिन रहे। इसके साथ कंपनी के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड (Discord) में बायआउट की भी रिपोर्ट्स हैं, जो लाइव ऑडियो इवेंट कराती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com