Microsoft का निवेश और नौकरी देने का ऐलान

यदि आपको इस लॉकडाउन में नौकरी खोने का डर सता रहा हो तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। Microsoft कंपनी ने लाखों लोगों को नौकरियां देने और निवेश का ऐलान किया है।
Microsoft's investment and hiring Announcement
Microsoft's investment and hiring AnnouncementKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। यदि आपने IT सेक्टर से जुड़ी कोई डिग्री प्राप्त की है और आपको इस लॉकडाउन में नौकरी खोने का डर सता रहा हो तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, कोरोनावायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकल दिया है, लेकिन वहीं, कुछ ऐसी कंपनियां भी हैँ जो नौकरी देने पर विचार कर रही हैं। इन कंपनियों के तहत IT सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Microsoft भी शामिल है। कंपनी ने लाखों लोगों को नौकरियां देने और निवेश का ऐलान किया है।

Microsoft का ऐलान :

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कई कर्मचारी अपनी नौकरियां खो चुके हैं और कई पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में IT सेक्टर की कंपनी Microsoft ने कई निवेश की योजना बना कर अपने ग्राहकों के साथ सीधे जुड़ने के लिए रिटेल क्षेत्र सहित AI और Cloud Services पर केंद्रित नया ऑफिस बनाने का फैसला किया है। जिसके लिए कंपनी ने 7.5 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी इन AI और Cloud Space के तहत 1,500 लोगों को नौकरियां देगी। बता दें, कंपनी यह ऑफिस अगले साल तक अटलांटा, जॉर्जिया में 5,23,000 वर्ग फुट में सिटी के मिडटाउन में बनाएगी।

गवर्नर का कहना :

गवर्नर ब्रायन पी. केम्प ने बताया कि, Microsoft कॉर्प जैसी वैश्विक कंपनी का इरादा टेक्नोलॉजी से सम्बंधित नौकरियां प्रदान करने है और कंपनी वर्तमान में जॉर्जिया में अपने निवेश का विस्तार करने में जुटी है, ये निवेश कंपनी और राज्य दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने बताया कि, माइक्रोसॉफ्ट का नया ऑफिस एक क्लाइंट-फेसिंग होगा। यह ऑफिस ग्राहकों से सीधे जुड़ने के लिए रिटेल क्षेत्र के साथ ही AI और Cloud Services पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।

जनरल मैनेजर ने बताया :

Microsoft के जनरल मैनेजर टेरील कॉक्स ने बताया है कि, "अटलांटा में एक समृद्ध संस्कृति और नवाचार का इतिहास है, जो इसे टेक्नोलॉजी विकास के लिए एक अद्वितीय स्थान बनाता है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com