NMDC
NMDCRaj Express

खनन कंपनी एनएमडीसी ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के माउंट सेलिया में शुरू करेगी सोने की खदान

नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड के माध्यम से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के माउंट सेलिया में सोने का खनन शुरू करेगी।

हाईलाईट्स

  • इस कदम से खनन क्षेत्र को देश को आत्मनिर्भरता बनाने में मिलेगी मदद

  • अगले दो से तीन महीनों में शुरू हो जाएगा ब्लू पीटर पिट्स में अयस्क खनन

राज एक्सप्रेस। नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड के माध्यम से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के माउंट सेलिया में सोने का खनन कार्य शुरू कर दिया है। एनएमडीसी के अनुसार लिगेसी का माउंट सेलिया गोल्ड प्रोजेक्ट अगले दो से तीन महीनों में ब्लू पीटर पिट्स में अयस्क खनन शुरू कर देगा।

एनएमडीसी ने अपने इस कदम को 66 साल पुरानी खनन कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अपने पोर्टफोलियो में एक नया भूगोल और एक नया खनिज जोड़ेगा और इससे भारत के खनन क्षेत्र को आत्मनिर्भरता बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

सोने की खनन परियोजना का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने एनएमडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अमिताव मुखर्जी और लिगेसी आयरन अयस्क माइनिंग के सीईओ राकेश गुप्ता की उपस्थिति में किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com