ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए एम एंड एम और अडाणी टोटल एनर्जी ने मिलाया हाथ

M & M और अडाणी टोटल गैस की इकाई अडाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) ने देशभर में विद्युत वाहन चार्जिंग इंफ्रा स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है।
E-Charging Station
E-Charging Station Raj Express

हाईलाइट्स

  • एटीजीएल की इकाई है अडाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लि (एटीईएल)

  • दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से पूरे देश में स्थापित करेंगी ई-वाहन चार्जिंग नेटवर्क

  • इससे कार्बन उत्सर्जन कम करने और जलवायु लक्ष्यों को पाने में मिलेगी मदद

राज एक्सप्रेस । ई-वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा और अडाणी टोटल गैस की इकाई अडाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) ने देशभर में विद्युत वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से देश में ई-वाहन चार्जिंग नेटवर्क की स्थापना करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस सहयोग की एक महत्वपूर्ण विशेषता ग्राहकों के लिए अभिनव ई-मोबिलिटी समाधानों का शुभारंभ करना है।

ये समाधान चार्जिंग स्टेशन खोजने, उनकी उपलब्धता की जांच करने, नेविगेशन सहायता और लेनदेन प्रक्रिया को सुगम और सुचारु बनाने में सहायक साबित होंगे। मुंबई स्थित वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार इस साझेदारी से एक्सयूवी-400 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को पूरे देश में 1,100 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों तक पहुंच प्राप्त हो सकेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन), विजय नाकरा ने कहा कि यह गठबंधन ईवी चार्जिंग इंफ्रा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारे ग्राहक एक अद्वितीय ईवी अनुभव प्राप्त करेंगे, जिसमें चार्जिंग नेटवर्क तक निर्बाध पहुंच और डिजिटल एकीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कंपनी पार्टनर नेटवर्क के साथ ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है ।

इसके साथ ही ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को व्यापक बनाने के लिए कई अन्य भागीदारों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है। अडाणी टोटल गैस के कार्यकारी निदेशक और सीईओ, सुरेश पी मंगलानी का मानना है कि चार्जिंग इंफ्रा के लिए एमएंडएम के साथ किया गया यह सहयोग समझौता ऊर्जा परिवर्तन में विद्युत वाहन अपनाने के लिए ग्राहकों का विश्वास मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के संयुक्त प्रयास बेहद अहम हैं क्योंकि इनसे कार्बन उत्सर्जन कम करने और भारत को अपने जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com