लगातार हो रही छंटनी के बीच मुकेश अंबानी की रोजगार पर बड़ी घोषणा
लगातार हो रही छंटनी के बीच मुकेश अंबानी की रोजगार पर बड़ी घोषणाSyed Dabeer Hussain - RE

लगातार हो रही छंटनी के बीच मुकेश अंबानी की रोजगार पर बड़ी घोषणा

मुकेश अंबानी ने एक नई घोषणा की है। इस घोषणा के सामने आते ही सभी हैरान हैं। क्योंकि, जहां दुनियाभर की कंपनियां छंटनी कर रही हैं वहीँ, मुकेश अंबानी ने रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही है।

कोरोना काल से लेकर पिछले सालभर में देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपनी कंपनियों के माध्यम से अपने कारोबार का विस्तार कर रहे है। वो भले ही आज भारत के सबसे अमीर व्यक्ति न हो, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बीते साल काफी मुनाफा कमाया है। वहीं, अब मुकेश अंबानी ने एक नई घोषणा की है। इस घोषणा के सामने आते ही सभी हैरान हैं। क्योंकि, जहां दुनियाभर की कंपनियां छंटनी कर रही हैं वहीँ, मुकेश अंबानी ने रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही है।

मुकेश अंबानी की घोषणा :

पूरी दुनिया में लगातार कंपनियों में हो रही छंटनी के बीच रोजगार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि, 'रिलायंस आंध्र प्रदेश में 50 हजार नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, इसके अलावा, रिलायंस 10 गीगावाट सोलर पावर प्लांट में निवेश करेगा। इसके साथ ही, कंपनी आंध्र प्रदेश से कृषि, कृषि आधारित उत्पाद और अन्य उत्पादों की खरीदारी करने के लिए प्रयास करेगी। जिससे विकास को गति मिलेगी।' इस समारोह में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी उपस्थित थे।

मुकेश अंबानी ने बताया :

मुकेश अंबानी ने यह भी बताया कि, 'रिलायंस रिटेल ने पहले से ही आंध्र प्रदेश के 6 हजार गांवों में 1 लाख 20 हजार से अधिक किराना व्यापारियों के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश में 20 हजार से अधिक लोगों को सीधा रोजगार दिया है। Jio True 5G का विस्तार विस्तृत होगा और अंबानी ने इसे अपनी नई तकनीकी पैकेज का हिस्सा बताया है। इस पैकेज में जियो ने 40,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है, जो सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन डिजिटल नेटवर्क बनाने में मदद करेगा। Jio True 5G ने देश की इकोनॉमी को गति देगा ही साथ ही साथ बिजनेस, रोजगार और क्षेत्रीय विकास भी करेगा । लगभग यह नेटवर्क पूरे भारत में 2023 के अंत से पहले पूरा हो जाएगा और प्रदेश की 98% आबादी को कवर करेगा।

मुकेश अंबानी कर चुके है इतना निवेश :

मुकेश अंबानी ने बताया कि वे उनके KG-D6 बेसिन और उसकी पाइप लाइनों पर 1.50 लाख करोड़ से अधिक का निवेश कर चुके हैं। यह निवेश जल्द ही उत्पादन में एक तेजी से बढ़ोतरी लाएगा और भारत के कुल गैस उत्पादन का लगभग 30% योगदान करेगा। जो भारत के विकास के लिए रिलायंस का एक और कदम है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com