मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग को भारत में FDI की बाढ़ लाने का जरिया बताया
राज एक्सप्रेस। कोरोना महामारी के दौरान ही कई बड़ी कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती आ रही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायांस Jio ने निवेश की शुरुआत ही मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी Facebook से की थी। इसके बाद तो मानों मुकेश अंबानी की कंपनी में निवेशों का तांता लग गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही में 'Fuel for India 2020' इवेंट में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने ने अपने विचार प्रकट करते हुए Facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग को भारत में फ़ौरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) की बाढ़ लाने का जरिया बताया है।
FDI के लांच की शुरुआत :
दरअसल, Facebook कंपनी ने बहुत बड़े पैमाने पर रिलायंस Jio में निवेश किया था। उसके बाद तो कंपनी में निवेश करने वाली कंपनियों की लाइन लग गई थी। खास बात यह थी कि, यह सभी कंपनियां विदेश की है। Facebook के पास Jio की 9.99% हिस्सेदारी है जिसके लिए Facebook ने Jio में 43 हजार 574 करोड़ का निवेश किया था। वही, अब Fuel for India 2020 इवेंट के दौरान बातचीत करते हुए मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग को कहा कि,'आप ने भारत में FDI के लांच की शुरुआत की है।
Jio को हासिल हुआ कुल 20 अरब डॉलर का निवेश :
मुकेश अंबानी की बात पर मार्क जुकरबर्ग ने अंबानी से कहा कि, 'Jio के साथ पार्टनरशिप कर हम काफी खुश हैं। इस पार्टनरशिप से फेसबुक बहुत तेजी से डिजिटल की तरफ बढ़ेगी। साथ में उन्हें भारत के भविष्य पर काफी भरोसा जताया और भारत में निवेश करने का कारण इसे बताया है। बता दें कि Facebook द्वारा 5.7 अरब डॉलर हासिल करने के बाद Jio और भारतीय बाजार के प्रति दुनियाभर के निवेशकों का भरोसा बढ़ा। Facebook द्वारा निवेश पाने के बाद कंपनी को कुल 20 अरब डॉलर का निवेश हासिल हुआ था। जिसके तुरंत बाद ही Jio कंपनी कर्ज मुक्त हो गई थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।