एक साथ चर्चा में क्यों है मुकेश अंबानी सहित उनके परिवार का नाम

मुकेश अंबानी एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार उनके साथ उनके परिवार का नाम भी चर्चा में है। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी-बच्चों सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी बढ़ाई है।
Mukesh Ambani increased stake in Reliance Industries
Mukesh Ambani increased stake in Reliance Industries Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को देश का हर एक व्यक्ति जनता है उनका नाम अपनी कंपनियों के चलते चर्चा में रहता है। मुकेश अंबानी एक बार फिर चर्चा में हैं इस बार उनके साथ ही उनके परिवार का नाम भी चर्चा में है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी बड़ी :

आपको बता दें, भारत के माने-जाने दिग्गज कारोबरी मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी सहित तीनों बच्चों के साथ एक अन्य प्रमोटर की कंपनी में कुछ शेयर ख़रीदे हैं, जिससे उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में उनकी हिस्सेदारी बढ़ गई है। इसका सीधा असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा और इनमें लगभग 4% की तेजी देखने को मिली। आज कारोबार की शुरुआत में ट्रेडिंग सेशन के दौरान कुछ घंटों में RIL कंपनियों के शेयरों में लगभग 4% बढ़त दर्ज की गई। सुबह 10:30 बजे के आस पास RIL के शेयर 950 रुपये के आसपास ट्रेड करते नजर आए थे।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी :

कंपनी द्वारा शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया गया कि, RIL कंपनी की पहुंच तेल व्यापार से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक अपनी पहुंच बनाने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रवर्तक समूह की 47.45 पर हिस्सेदार बनी है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमोटर समूह की कंपनी देवर्षि कॉमर्शियल LLP ने अंबानी परिवार और अन्य प्रमोटर की दो कंपनियों तत्वम एंटरप्राइजेज एलएलपी और समरजीत एंटरप्राइजेज एलएलपी को अपनी हिस्सेदारी बेची है। यह डील होने के बाद देवर्षि कमर्शल LLP की कंपनी में हिस्सेदारी 11.21% से घटकर 8.01% पर आ पहुंची है।

मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी :

इस डील से रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 0.11% से बढ़कर 0.12% अर्थात 75 लाख शेयर हो गई है। इसी तरह कंपनी में उनकी पत्नी नीता अंबानी की हिस्सेदारी 67.96 लाख शेयर से बढ़कर 75 लाख शेयर, बेटे आकाश और ईशा की हिस्सेदारी 67.2 लाख शेयर से बढ़कर 75 लाख शेयर हो गई है। तीसरे बच्चे अनंत की हिस्सेदारी 2 लाख से बढ़कर 75 लाख शेयर हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था, जब मुकेश अंबानी के शेयर उनकी पत्नी और बच्चों के शेयर कंपनी में बराबर-बराबर होंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी :

रिलायंस इंडस्ट्रीज में तत्वम एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 6.81% से बढ़कर 8.01% हो गई है। वहीं समरजित एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 200 शेयर से बढ़कर 1.83% हो जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co