मुकेश अंबानी पेट्रोकेमिकल से हुआ एक दिन में 34,676 करोड़ का मुनाफा

मुकेश अंबानी को पेट्रोकेमिकल कंपनी के जरिए एक दिन में 34 हजार करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ। बता दें, इस मुनाफे से जुड़ी जानकारी ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की एक रिपोर्ट से सामने आई है।
मुकेश अंबानी पेट्रोकेमिकल से हुआ एक दिन में 34,676 करोड़ का मुनाफा
मुकेश अंबानी पेट्रोकेमिकल से हुआ एक दिन में 34,676 करोड़ का मुनाफाSeyd Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज मुकेश अंबानी का नाम देश का बच्चा-बच्चा जनता है। उन्हें भारत के सबसे अमीर शख्स और सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक के रूप में जाना जाता है। यदि मुकेश अंबानी के सिर्फ लॉकडाउन में हासिल करें अचीवमेंट की बात करें तो, उनकी कंपनी ने मात्र 2-3 महीनों के दौरान लगभग 14-15 कंपनियों के साथ डील फाइनल की है। उन्होंने लगभग सभी डील अपने Jio प्लेटफॉर्म से की है। इस दौरान ऐसा लग रहा था, मानो मुकेश अंबानी का ध्यान अपनी पेट्रोकेमिकल पर है ही नहीं, लेकिन अब उनकी वहीं कंपनी चर्चा में है।

फिर चर्चा में है मुकेश अंबानी की पेट्रोकेमिकल :

बताते चलें, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री का सबसे पुराना कारोबार पेट्रोकेमिकल का है। पिछले कई समय से इस कंपनी से जुड़ी कोई बड़ी खबर सामने नहीं आई थी, लेकिन शुक्रवार को मुकेश अंबानी को इसी कंपनी के जरिए एक दिन में 34 हजार करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ। बता दें, इस मुनाफे से जुड़ी जानकारी ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की एक रिपोर्ट से सामने आई है।

क्या है फर्म जेफ्रीज की रिपोर्ट में :

ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की एक रिपोर्ट में कहा गया कि, 'रिलायंस के पेट्रोकेमिकल कारोबार का एबिटा 50% तक बढ़ सकता है। कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार का प्रदर्शन बहुत शानदार है। इससे चालू वित्त वर्ष में कंपनी के ओटूसी बिजनेस में हिस्सेदारी बिक्री की संभावना बढ़ जाएगी। ब्रोकरेज फर्म की इस रिपोर्ट का असप रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर दिखा।'

एक दिन में 34 हजार करोड़ से ज्यादा की बढ़त :

ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की रिपोर्ट के अनुसार, हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रिलायंस के शेयर में करीब 6% का जोरदार उछाल दर्ज किया गया। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2095.95 रुपए पर बंद हुआ। जिसका सीधा असर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर भी दिखा और मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक दिन में करीब 34 हजार करोड़ से ज्यादा का उछाल आया है। इस बढ़त के बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 34 हजार करोड़ का इजाफा हुआ और उनकी कुल नेटवर्थ बढ़कर 81 अरब डॉलर पर जा पहुंची।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com