RIL चेयरमैन ने ट्रम्प की यात्रा पर प्रकट किये अपने विचार

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे। वहीं, ट्रम्प की यात्रा को लेकर सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने विचार प्रकट किये।
Mukesh Ambani said on Trump india visit
Mukesh Ambani said on Trump india visitKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ट्रम्प की यात्रा को लेकर अपने विचार प्रकट किये

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे

  • 120 करोड़ खर्च कर की गई एक से एक तैयारियां

  • ट्रम्प ने लगाया था वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पर प्रतिबंध

राज एक्सप्रेस। जैसा कि, सभी को पता है अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज (24 फरवरी) अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंच चुके हैं। उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए भारत में 120 करोड़ खर्च कर एक से एक तैयारियां की गई। वहीं ट्रंप की यात्रा को लेकर सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने विचार प्रकट किये।

क्या कहा मुकेश अंबानी ने :

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहां कि, "अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 2020 में जो भारत देखेंगे, वह कार्टर, क्लिंटन और यहां तक कि ओबामा ने जो भारत देखा है, उससे भी अलग होगा।" उन्होंने आगे कहा कि, "भारत में निचले स्तर पर उद्यमी शक्ति बहुत अधिक है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि, हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे।"

उन्होंने पिछले कुछ सालों में Jio के प्रति बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए और अपनी टेलिकॉम कंपनी Jio 4G के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "380 मिलियन लोग Jio की 4G तकनीक की ओर पलायन कर चुके हैं। भारत में हमारे पास प्रमुख डिजिटल समाज बनने का अवसर है।"

ब्रायन बॉलार्ड को बनाया लॉबीस्ट :

मुकेश अंबानी की रिलायंस ने राष्ट्रपति ट्रम्प के करीबी सहयोगी ब्रायन बॉलार्ड को लॉबीस्ट के रूप में नियुक्त किया। बताते चलें कि, प्रतिबंधों के बावजूद रिलायंस वेनेजुएला से $ 3.75 बिलियन से अधिक का कच्चा तेल आयात कर रहा है। दरअसल, साल 2019 के जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी "PdVSA" पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी ने इन प्रतिबंधों का सामना करते हुए भी वेनेजुएला के तेल का आयात जारी रखा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co