डेटा प्राइवेसी और क्रिप्टोकरेंसी बिल पर केंद्र सरकार के समर्थन में मुकेश अंबानी

केंद्र सरकार ने हाल ही में डेटा प्राइवेसी और क्रिप्टोकरेंसीको लेकर एक बिल पेश किया था। जिसका समर्थन अब भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी करते नजर आए।
डेटा प्राइवेसी और क्रिप्टोकरेंसी बिल पर केंद्र सरकार के समर्थन में मुकेश अंबानी
डेटा प्राइवेसी और क्रिप्टोकरेंसी बिल पर केंद्र सरकार के समर्थन में मुकेश अंबानीSeyd Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसको लेकर कई नियम निर्धारित किए गए हैं। क्योंकि, कई देशों में इसे इल्लीगल माना जाता है। पिछले दिनों भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत में एक बिल पेश किया गया था। इसके अलावा केंद्र सरकार के डेटा प्राइवेसी को लेकर भी एक बिल पेश किया था। जिसका समर्थन अब भारत के सबसे अमीर शख्स और सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी करते नजर आए।

मुकेश अंबानी ने किया केंद्र सरकार का समर्थन :

दरअसल, आज भारत में मुकेश अंबानी का नाम बच्चा-बच्चा जानता है। उनकी पहचान देश में किसी से छुपी नहीं है। वह देश के अरबपति होने के साथ ही एक नामी बिजनेसमैन भी है। यही कारण है कि, उनकी बात की काफी वैल्यू होती है। वहीं, अब वह केंद्र सरकार द्वारा पेश किए डेटा प्राइवेसी और क्रिप्टोकरेंसी बिल का समर्थन करते नजर आए। इस मामले में मुकेश अंबानी ने एक बयान भी साझा किया है। उन्होंने बयान में कहा है कि, "भारत आगे की नीतियों और नियमों को लागू कर रहा है। हम सही रास्ते पर हैं। मैं ब्लॉकचेन तकनीक में विश्वास करता हूं और यह क्रिप्टोकरेंसी से अलग है।"

सरकार का विचार :

बताते चलें, हाल ही में केंद्र सरकार ने छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में एक नया विधेयक पेश करने की बात कही थी। इसके अलावा सरकार का विचार प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने का नजर आरहा है। वहीं, ऐसे समय में मुकेश अंबानी का यह बयान सामने आया है। मुकेश अंबानी का मानना है कि, "ये तकनीक भरोसे और बराबरी वाले समाज के लिए काफी अहम है। इसका दूसरे तरीकों से फायदा उठाया जा सकता है।" बता दें, रिजर्व बैंक पहले ही भारतीय इकोनॉमी पर क्रिप्टोकरेंसी के प्रभाव को लेकर सरकार को अलर्ट कर चुका है।

क्या है ब्लॉकचेन ?

उधर, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा पिछले दिनों दिए बयान के मुताबिक, 'क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में ब्लॉकचेन तकनीक ज्यादा मजबूत है जो करेंसी के बिना भी मौजूद रह सकती है। जानकारी के लिए बता दें, 'ब्लॉकचेन तकनीक एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां से क्रिप्टोकरेंसी के बहीखाते का हिसाब रखा जा सकता है। ये डिसेंट्रलाइज्ड लेजर होता है। इसी नेटवर्क के जरिए क्रिप्टोकरेंसी को बेचा या खरीदा जाता है।' बता दें, मुकेश अंबानी ने ब्लॉकचेन तकनीक की तारीफ करते हुए कहा था कि, हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ब्लॉकचेन तकनीक की तारीफ भी की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com