मुकेश अंबानी कर रहे Boots के अधिग्रहण की तैयारी, कंपनी के सामने है बड़ी चुनौती

रिलायंस इंडस्ट्रीज की फ्यूचर के साथ भी डील कैंसिल होने के बाद अब उन्होंने ब्रिटेन की दवा रिटेल कंपनी 'Boots' के साथ डील करने का मन बना लिया है, लेकिन कंपनी के सामने खड़ी है बड़ी चुनौती।
मुकेश अंबानी कर रहे Boots के अधिग्रहण की तैयारी
मुकेश अंबानी कर रहे Boots के अधिग्रहण की तैयारीSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के समय से मुकेश अंबानी की कंपनी अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती गई और इस प्रकार कंपनी ने 15-16 देशी और विदेशी कंपनियों के साथ कंपनी की हिस्सेदारी हो गई। भले ही आज मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में न आता हो, लेकिन उन्हें देश-दुनिया में हर कोई जानता है। पिछले दिनों उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के साथ भी डील कैंसिल होने की खबर सामने आई थी, इस खबर के बाद अब उन्होंने ब्रिटेन की दवा रिटेल कंपनी 'Boots' के साथ डील करने का मन बना लिया है, लेकिन कंपनी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी है।

मुकेश अंबानी करेंगे Boots के साथ डील :

दरअसल, मुकेश अंबानी इन दिनों अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में काफी पिछड़ गए है। हालांकि, वह अपने काम की तरफ लगातार ध्यान दे ही रहे हैं। इसी कड़ी में वह अब एक नई डील करने जा रहे हैं। जो ब्रिटेन की दवा रिटेल कंपनी Boots के साथ लगभग 65,865 करोड़ रुपये (अमेरिकी 8.5 अरब डॉलर) में हो सकती है। यह इस डील का आस्क प्राइस (Ask Price) बताया जा रहा है। और इस डील को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आरही हैं कि, यह डील दुनिया की सबसे बड़ी बिजनेस डील में से एक होगी। इस कंपनी के साथ डील करने के लिए मुकेश अंबानी जैसे कई दिग्गज बिजनसमैन तैयार हैं। हालांकि, अब भी इस डील के लिए मुकेश अंबानी के सामने दो गुजराती भाई चुनौती बनकर खड़े हैं।

क्या है मुकेश अंबानी के लिए चुनौती :

Bloomberg द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि, ब्रिटेन की दवा रिटेल चेन बूट्स (Boots Drugstore Acquisition) का अधिग्रहण करने के लिए लगाई जा रही बोलियों की अंतिम तारीख अगले सप्ताह की है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज इस डील को करने का यह सुनहरा मौका खोना नहीं चाहती है क्योंकि, यदि इन दोनों कंपनियों की यह डील हो जाती है तो, RIL को अपने रिटेल बिजनेस को बढ़ाने का एक शानदार मौका मिलेगा। कंपनी ने यह बोली बायआउट फर्म Apollo Global Management Inc. के साथ मिलकर लगाई है, लेकिन मुकेश अंबानी के सामने अब भी कड़ी सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन के दो अरबपति इस्सा भाई (Issa Bros) बने हुए हैं। मुकेश अंबानी की तरह ही इस्सा भाई भी इस कंपनी के साथ डील होने का मौका चूकना नहीं चाहते हैं। इसलिए Issa Bros ने भी सबसे बड़ी बोली लगाई है।

कौन है Issa Bros ?

ब्लूमबर्ग के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस्सा भाई (Issa Bros) ब्रिटिश-गुजराती मुस्लिम भाई के नाम से भी जाने जाते हैं। यह भारत के भरूच से जुड़े हैं। इन दोनों के नाम मोहसिन इशा और जुबेर इशा हैं। वर्तमान समय में यह यूरो गैरेजेस (Euro Garages) नाम की कंपनी का संचालन करते हैं, जो यूरोप की बड़ी पेट्रोल पंप कंपनियों में से एक मानी जाती हैं। दोनों भाई Boots कंपनी का अधिग्रहण कर एक बड़ा बिजनेस तैयार करना चाहते हैं। इसलिए Boots के लिए अब तक सबसे बड़ी बोली इन्होंने ही लगाई है। हालांकि, यह कंपनी किसके हिस्से में आएगी। इस बात का खुलासा समय आने पर ही होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co