भारत के साथ डालर की जगह अब रुपये में व्यापार करेगा पड़ोसी बांग्लादेश, दो बैंकों ने खोला नास्ट्रो अकाउंट
राज एक्सप्रेस। भारत लगातार रुपए में द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है। भारत की इस योजना को पड़ोसी देश बंगलादेश का सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। दो बांग्लादेशी बैंकों ने भारत के रुपये में विदेशी व्यापार लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य डॉलर पर निर्भर करना और अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाना है। मौजूदा समय में भारत और बंगलादेश के बीच होने वाला विदेशी व्यापार डॉलर में ही होता है।
बांग्लादेश के दो बैंकों ने खोला नास्ट्रो अकाउंट
बांग्लादेश के दो बैंकों ने खोला नास्ट्रो अकाउंट खोल लिया है। ईस्टर्न बैंक की ओर से भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में नोस्ट्रो अकाउंट खोला गया है। सरकारी बैंक सोनाली बैंक द्वारा भी ऐसा ही कदम उठाया गया है। नोस्ट्रो अकाउंट उस खाते को कहा जाता है जिसे एक बैंक किसी दूसरे देश के बैंक में वहां की मुद्रा में खोलता है। इस तरह के खातों का उपयोग विदेशी व्यापार करने के लिए किया जाता है।
यह एक शुरुआत, अगले दिनों में और जुड़ेंगे बैंक
भारत से विदेशी व्यापार रुपये में शुरू करने के मुद्दे पर बातचीत करते हुए सोनाली बैंक के डायरेक्टर अफजल करीम ने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है। आने वाले समय में कुछ और बैंक भी जुड़ेंगे। इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव कम होगा। ईस्टर्न बैंक के प्रबंध निदेशक अली रेजा इफ्तिखार ने कहा इसी औपचारिक घोषणा 11 जुलाई को होगी। भारत-बंगलादेश में रुपये में विदेशी व्यापार होने के क्रॉस-बॉर्डर लेनदेन करना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा और ये किफायती भी होगा। साथ ही इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
क्यों लिया रुपये में व्यापार करने का फैसला?
रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद बंगलादेश लगातार डॉलर की कमी का सामना कर रहा है। इस कारण उसका विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर सात साल के निचले स्तर 31.60 अरब डॉलर को छू गया है। इस कारण बंगलादेश की मुद्रा भी लगातार गिरती जा रही है। चीन के बाद भारत से बंगलादेश का सबसे अधिक आयात करता है। पिछले साल की शुरुआत से जून 2022 तक बंगलादेश ने भारत से 13.69 अरब डॉलर का आयात किया था, जबकि भारत ने बंगलादेश से 2 अरब डॉलर का आयात किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।