Netflix ने परिवारों के लिए की बेहतर पैरेंटल कंट्रोल की व्यवस्था

Netflix ने आज नई विचार धारा की घोषणा की। कंपनी ने अपनी सेवा में नए और बेहतर नियंत्रण शुरू किए हैं। जिससे माता-पिता, अभिभावक और बड़े-बुजुर्ग अपने परिवार द्वारा Netflix देखते समय सही निर्णय ले पाएं।
Netflix Better Parental Control for Families
Netflix Better Parental Control for FamiliesSocial Media

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय में लगातार Netflix की लोकप्रियता बढ़ी है आज लगभग हर 10 में से 8 घरों में आपको एक न एक नेटफिल्क्स का उभोक्ता मिल ही जाएगा। ऐसे में Netflix का भी फर्ज बनता है कि, वो अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखे। हालांकि, Netflix कंपनी हमेशा कोई ना कोई नया प्लान लेकर आती रही है वहीं, अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स ने अपने सदस्यों की प्रतिक्रिया के आधार पर नया एक नई विचार धारा के साथ एक नया फीचर लेकर हम लोग के बीच आई है।

Netflix की नई विचार धारा :

Netflix ने आज नई विचार धारा की घोषणा की। कंपनी ने अपनी सेवा में नए और बेहतर नियंत्रण शुरू किए हैं। जिससे माता-पिता, अभिभावक और बड़े-बुजुर्ग अपने परिवार द्वारा Netflix देखते समय सही निर्णय ले पाएं।

अब माता-पिता Netflix पर निम्‍नलिखित बातों को लागू करने पर विचार किया है –

  • पिन निजी प्रोफाइल की रक्षा करेगी, ताकि बच्चे उनका इस्तेमाल न कर पाएं।

  • Netflix पर बच्चों के अनुभव को उनकी उम्र के अनुकूल बनाना। उन सभी टाइटल को निकाल देना, जो बच्चों की उम्र के उपयुक्त न हों।

  • जो सीरीज या फिल्म आप देख रहे हैं, उनको शीर्षक सहित हटाना। जब इस फिल्टर का इस्तेमाल होता है, तो हटाए गए शीर्षक उस प्रोफाइल में कहीं नहीं दिखते।

  • अकाउंट सेटिंग के अंदर ‘प्रोफाइल ऐंड पैरेन्टल कंट्रोल्स’ का इस्तेमाल कर हर किसी के प्रोफाइल की सेटिंग की समीक्षा आसानी से करना।

  • बच्चों के लिए जो प्रोफाइल बनाया गया है, उसमें से वे क्या देख रहे हैं, इसके बारे में जानना।

  • किड्स प्रोफाइल में एपिसोड के ऑटो प्ले को बंद कर देना।

सेटिंग में जा कर नियंत्रणों को जोड़ें :

ये सारे नियंत्रण Netflix प्रोफाइल में जोड़े जा सकते हैं। इसके लिए लैपटॉप या मोबाइल से Netflix की अकाउंट सेटिंग में जाएं और नियंत्रणों को जोड़ें। यानि उपभोक्ता जिसे सेवा को नहीं चाहता उसे अपनी मर्जी के अनुसार हटा सकेगा।

किड्स प्रोडक्ट मैनेजर का कहना :

Netflix की किड्स प्रोडक्ट मैनेजर मिशेल पार्सन्स ने कहा, ‘विकल्प और नियंत्रण हमारे सदस्यों, खासकर माता-पिताओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ये बेहतर नियंत्रण माता-पिताओं को अपने बच्चों के लिए बेहतर विकल्प पेश करने में मदद करेंगे।’

Netflix का निवेश :

यह जानते हुए कि, हर परिवार अलग होता है और देखने के लिए उनको ज्यादा विकल्प देने होते हैं, Netflix बच्चों के मनोरंजन, दुनिया भर की पारिवारिक फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों पर काफी निवेश कर रहा है। इसमें क्लॉस जैसी पुरस्कृत एनिमेटेड फिल्में हैं। कारमेन सैंडिगो : टू स्टील और नॉट टू स्टील जैसे इंटरेक्टिव शो हैं और बॉस बेबी जैसी किड्स सीरीज भी हैं।

सबसे ज्यादा देखी जानी वाली प्री-स्कूल सीरीज :

भारतीय किड्स सीरीज माइटी लिटिल भीम Netflix पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली प्री-स्कूल सीरीज है और दुनिया भर में Netflix के लिए दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली किड्स सीरीज है। अप्रैल 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से, माइटी लिटिल भीम को दुनिया भर में 27 मिलियन घरों में देखा जा चुका है। लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी इसको देखा गया। Netflix ने भी हैप्पी की घोषणा की है, जो कि हिंदू देवी-देवताओं के बारे में एक एनिमेटेड शो है, जो बच्चों के रूप में, एक विशेष डे-केयर जाते हैं और वहां अपनी शक्तियों को ढूंढ़ते हैं।

Netflix क्या है ?

Netflix दुनिया की अग्रणी स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट सेवा है। 190 से अधिक देशों में 167 मिलियन लोग सशुल्क सदस्य हैं, जो इस पर टीवी सीरीज, वृत्तचित्र और फीचर फिल्मों का लुत्फ उठाते हैं जो विभिन्न प्रकार के जोनर्स और भाषाओं में उपलब्ध हैं। सदस्य जितना चाहें, उतना देख सकते हैं। किसी भी समय, कहीं भी, किसी इंटरनेट से जुड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। सदस्य बिना किसी विज्ञापन या प्रतिबद्धता के बिना इसको देख सकते हैं, इसे प्ले, पॉज या रीज्यूम कर सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co