Netflix की नई सेवा से यूजर्स उठा सकेंगे फ्री वीडियो देखने का लुत्फ़

यदि कोई आपसे कहें कि, अब आप Netflix फ्री में देख सकेंगे तो क्या आप भरोसा करेंगे ? तो, हम आपको बता दें, अब Netflix भारत में जल्द अपनी मुफ्त सेवा की शुरु करने जा रहा है।
Netflix launched new free weekend service
Netflix launched new free weekend serviceSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान OTT प्लेटफ्रॉम Netflix का क्रेज काफी अधिक बढ़ा है जो कि, एक पेड प्लेटफॉर्म है। यदि कोई आपसे कहें कि, अब आप इसे फ्री में देख सकेंगे तो क्या आप भरोसा करेंगे ? आपमें से ज्यादातर लोगों की प्रतिक्रिया ये होगी कि, वो कैसे ? तो, हम आपको बता दें, अब Netflix भारत में जल्द अपनी मुफ्त सेवा शुरु करने जा रहा है। हालांकि, आप इस सेवा से पूरे महीने फ्री में Netflix का इस्तेमाल नहीं कर सकोगे।

Netflix की फ्री सेवा :

दरअसल, करोड़ों लोगों का पसंदिदा बहुचर्चित OTT प्लेटफ्रॉम Netflix अपने StreamFest ऑफर के तहत फ्री सेवा की पेशकश करने जा रहा है। Netflix द्वारा इस फ्री सेवा की शुरुआत 4 दिसंबर की रात 12.01 बजे से हो जाएगी और यह फिर 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक लागू रहेगी। यानि कि, Netflix ने यह सेवा मात्र वीकेंड के लिए ही शुरु की है। सरल शब्दों में कहे तो अब Netflix के शौकीन 48 घंटों के लिए मुफ्त में Netflix पर अपने पसंद के वीडियो देख पाएंगे।

Netflix की नई फ्री वीकेंड सेवा :

बता दें आज Netflix की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विस में की जाती है और Netflix के पहले से ही करोड़ो यूजर्स हैं। इसके बावजूद भी Netflix ने अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए 48 घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस सेवा देने का ऐलान किया है। इस सुविधा से यूजर्स Netflix पर वीकेंड पर मुफ्त में स्टैंडर्ड डेफिनिशन स्ट्रीमिंग (SD) में मूवी और शोज ला लुत्फ़ उठा पाएंगे। हालांकि, वैसे Netflix के बेसिक प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होती है, लेकिन यह सेवा यूजर्स को फ्री में मिलेगी। Netflix की इस नई फ्री वीकेंड की सेवा की घोषणा अक्टूबर में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Greg Peter ने की थी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि, 'यूजर को मुफ्त Netflix देखने के लिए पेमेंट कार्ड नही अटैच करना होगा।'

इस प्रकार देखें फ्री में Netflix :

  • यूजर्स को Netflix.com/StreamFest पर विजिट या एंड्राइड ऐप से डाउनलोड करें।

  • अपनी Email ID या नंबर के जरिए साइन इन या साइन अप करें।

  • मुफ्त Netflix देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर जा कर रिमाइंडर सेट किया जा सकता है।

  • मुफ्त Netflix को स्मार्टफ़ोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह देख पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com