गेलियोस मोबिलिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 20 पैसे में चलेगा 1 किलोमीटर

IIT-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी ने भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर डेवलप किया है। इसे कंपनी ने ‘होप’ नाम दिया है। जिसकी खासियत है कि, यह मात्र 20 पैसे में 1 KM तक चल सकता है।
गेलियोस मोबिलिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर
गेलियोस मोबिलिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर Kavita Singh Rathore - RE

ऑटोमोबाइल। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई स्टार्टप कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही हैँ। इसी कड़ी में IIT-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी ने भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर डेवलप किया है। इसे कंपनी ने ‘होप’ नाम दिया है।

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘होप’ :

दरअसल, दिल्ली के एक IIT इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी ने एक ऐसा ‘होप’ नाम का खास इलेक्ट्रिक स्कूटर डेवलप किया है। जिसकी खासियत यह है कि, यह मात्र 20 पैसे में एक किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सरल शब्दों में कहे तो, जैसा इसका नाम है होप वैसा ही इसका काम है, क्योंकि हर कोई यह चाहता है कि, कम पैसों में गाड़ी ज्यादा चले। हालाँकि, कंपनी ने इस स्कूटर को डिलीवरी एवं लोकल कम्यूटेशन के हिसाब से तैयार किया है और इन कामों के लिए यह काफी किफायती स्कूटर साबित होगा। इसे पहले चलने वाले 'मोपेट' (हीरो पुक) की तर्ज पर बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को छूट मिलने वाली श्रेणी में रखा है यानी इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी।

होप इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स :

  • यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है .

  • नए स्कूटर के साथ पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे घर में उपयोग होने वाले सामान्य प्लग से चार्ज किया जा सकता है। जिसे सामान्य बिजली से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

  • इस स्कूटर में जरूरत की हिसाब से दो अलग-अलग रेंज 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर की बैटरी क्षमता का चुनाव करने का विकल्प दिया गया है।

  • कंपनी द्वारा स्कूटर में पेडल असिस्ट सिस्टम जैसा विशेष फीचर दिया गया है। जिससे यात्रा के दौरान ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार पेडल या थ्रॉटल दोनों में से किसी से भी इसे चला सकता है।

  • पार्किंग के लिए इस स्कूटर में विशेष रिवर्स मोड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कठिन जगहों पर भी स्कूटर आसानी से पार्क किया जा सकता है।

  • होप स्कूटर को में एक मजबूत और कम वजन के फ्रेम का बनाया गया है।

  • स्कूटर का स्ट्रक्चर और इसका लीन डिजाइन, इसे हैवी ट्रैफिक में से आसानी से निकलने में मदद करेगा।

  • इस स्कूटर में रिवॉल्यूशनरी स्लाइड और सवारी की जरूरत के अनुसार भार वाहक एसेसरीज या पीछे की सीट जोड़ी जा सकती है।

  • यह स्कूटर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, डेटा मॉनिटरिंग सिस्टम और पेडल असिस्ट यूनिट जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से इक्विप्ड है।

  • इसमें IoT है जो डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से ग्राहकों को हमेशा अपने स्कूटर की जानकारी देता है।

  • इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 46,999 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने बताया :

कंपनी ने बताया है कि, 'अधिकतम उपयोग किए जाने वाले मार्गों पर यह स्कूटर के चार्जिंग और मेंटेनेंस के लिए हब स्थापित करेगी। इसके अलावा कंपनी इमरजेंसी की स्थिति में, आकस्मिक सेवाएं जैसे मार्ग पर सहायता एवं बैटरी को बदलने की सुविधा भी प्रदान करेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com