महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो 'S3+' मचाएगी तहलका

भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा कॉम्पैक्ट सेगमेंट को चैलेंज देने अपनी सबसे पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो का नया बेस वैरियंट जल्द लांच करेगी। जिसे कंपनी 'S3+' नाम से लॉन्च करने की तैयारी में है।
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो 'S3+'
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो 'S3+'Syed Dabeer Hussain -RE

राज एक्सप्रेस। पिछला साल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ, लेकिन इस साल ऑटो सेक्टर में बहार आती नजर आरही है, क्योंकि, एक-एक करके कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी एक से एक नई कारें लांच कर रही हैं। इसी कड़ी में भारत की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट को चैलेंज देने अपनी नई SUV लेकर आ गई है। बता दें, यह नई SUV महिंद्रा की सबसे पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो का ही नया बेस वैरियंट है। जिसे कंपनी 'S3+' नाम से लॉन्च करने की तैयारी में है।

नई स्कॉर्पियो मचाएगी तहलका :

बताते चलें, महिंद्रा द्वारा लांच की गई कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तहलका मचने वाली हैं, क्योंकि, मार्केट में उतारते ही यह SUV ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर के बेस वैरियंट को सीधी टक्कर देगी। क्योंकि इन सभी की कीमतें S3+ के बराबर हैं। बता दें, महिंद्रा की स्कॉर्पियो देशभर में पिछले दो दशकों से इस्तेमाल की जा रही है और बड़ी गाड़ी का शौक रखने वाले लोग इसे खूब पसंद करते हैं। बता दें, वर्तमान में मौजूदा स्कॉर्पियो चार ट्रिम्स S5, S7, S9 और S11 में आती है। जबकि, महिंद्रा जल्द ही नया बैस वैरियंट S3+ नाम से लॉन्च करेगी।

नई स्कॉर्पियो के फीचर :

  • कंपनी ने नए वैरियंट में वन टच लेन इंडीकेटर, ऑटो डोर लॉक, सेंट्रल लैंप और कप होल्डर, साइड और रिअर फुट स्टेप्स, सीट अपहोल्ट्री, सेंट्रल लॉकिंग और रिअर डेमीस्टर जैसे फीचर्स दिए हैं।

  • डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रिअर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी, पावर स्टीयरिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, पावर विंडोज, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है। इसके अलावा S3+ बेस मॉडल में अनपेंटेड बंपर्स, सिल्वर स्टील रिम, एलईडी टेल लैंप्स, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मैनुअल ORVMs मिलते हैं।

  • इस बेस वैरियंट में 7, 8 और 8 सीटों का विकल्प दिया गया है।

  • ग्राहक चाहें तो S3+ में स्काई रैक भी लगवा सकते हैं।

  • नई SUV में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि बाकी वैरियंट्स में 6-स्पीड 'ट्रांसमिशन मिलता है।

नई स्कॉर्पियो की कीमत :

बताते चलें, मौजूदा स्कॉर्पियो की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.68 लाख रुपये से लेकर 16.53 लाख रुपये तक है। जबकि, नए S3+ वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। इसके अलावा इसके अन्य वैरियंट की कीमतें 12.68 लाख से शुरू होकर 16.53 लाख तक गई है।

  • S3+ की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख

  • S5 की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.68 लाख

  • S7 की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14.74 लाख

  • S9 की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.37 लाख

  • S11 की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 16.53 लाख

नई स्कॉर्पियो का इंजन :

यदि इस SUV के इंजन की बात तो, कंपनी ने इसमें S3+ में पुराना ही 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया है। जो, 120 PS की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि, दूसरे वैरियंट्स की तुलना में इसमें 20 PS और 40 एनएम की कम पावर जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, कंपनी ने अभी नई स्कॉर्पियो की लांचिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह SUV इस साल ही लॉन्च करने वाली है। माना तो यह जा रहा है कि, नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो को 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। कई लोगों ने इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया है। लोगों का मानना है कि, कंपनी का मकसद नया बेस वैरियंट लॉन्च करने के पीछे यह है कि, कंपनी दोनों पीढ़ी की स्कॉर्पियो को एक साथ ही बेचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com