अब 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लांच होगा नया 'Instagram'

बहुचर्चित सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने 13 साल से छोटे बच्चों के लिए एक नया फोटो-शेयरिंग टूल Instagram (इंस्टाग्राम) लांच करने का ऐलान किया है।
अब 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लांच होगा नया 'Instagram'
अब 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लांच होगा नया 'Instagram'Social Media

राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर में सबको चाहे वो छोटा हो या बड़ा सभी को सोशल मीडिया की लत ने अपनी गिरफ्त में कर रखा है। इसके अलावा आज सोशल मीडिया पर आपको हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। जिसका सीधा असर आजकर के बच्चों पर पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर में बहुचर्चित सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने 13 साल से छोटे बच्चों के लिए एक नया फोटो-शेयरिंग टूल Instagram (इंस्टाग्राम) लांच करने का ऐलान किया है।

13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लांच होना नया Instagram :

दरअसल, दुनियाभर में सबसे बड़ा यूजरबेस Facebook कंपनी का ही है। अब कंपनी ने अपने यूजरबेस को लेकर नया टारगेट 13 साल से कम उम्र के बच्चों को बनाने पर विचार किया है। इसी कड़ी में कंपनी नए Instagram प्लेटफॉर्म से छोटे बच्चों को अपने फोटो-शेयर ककरने का मौका देगी। कंपनी ने साफ़ तौर पर बताया है कि, कंपनी ने यह Instagram का नया वर्जन खासतौर पर 13 साल से कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। हालांकि, अभी यह पूरी तरह से टायर नहीं हुआ है।

Instagram किड्स ऐप हो सकती लॉन्च :

इस Instagram के नए वर्जन को लंच करने का ऐलान करने से Facebook कंपनी का मकसद साफ़ समझ आ रहा है कि, कंपनी की कोशिश इंटरनेट यूजर्स की नेक्स्ट जेनरेशन को सोशल नेटवर्क से जोड़ने की होगी। कंपनी ने इन में खास तौर पर छोटे बच्चों को शमिल किया है, क्योंकि पिछले एक साल में उनकी पढ़ाई तक इन्टरनेट पर ऑनलाइन चल रही थी, ऐसे में बच्चों में पहले ही मोबाईल चलाने की आदत आ चुकी है। खबरों की मानें तो, कंपनी ऐसा YouTube की YouTube किड्स ऐप की तर्ज पर करने वाली है। इसी कड़ी में Instagram किड्स ऐप भी लॉन्च हो सकती है।

युवा यूजर्स पसंद कर रहे हैं ऐप :

बच्चों के लिए तैयार की जा रही नई ऐप से जुड़ी घोषणा कंपनी ने गुरुवार को दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'Instagram ऐप पर अभी यूजर्स का कम से कम 13 साल की उम्र का होना जरूरी है।' इस बारे में बात करते हुए Facebook के एक स्पोक्सपर्सन जो ऑस्बॉर्न ने कहा, "बच्चे अपने पैरेंट्स से पूछते हैं कि क्या वे अपने दोस्तों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया ऐप्स जॉइन कर सकते हैं। बच्चों के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं, इसलिए हम नए प्रोडक्ट्स बनाने पर काम कर रहे हैं, जैसा हमने मेसेंजर किड्स के साथ किया- जो ऐप बच्चों के लिए है लेकिन इसे पैरेंट्स मैनेज करते हैं। हम इंस्टाग्राम में ही पैरेंट-कंट्रोल्ड अनुभव बच्चों को देने पर काम कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com