अब नोटिफिकेशन आने पर नए iPhones के लोगो करेंगे ग्लो

क्या आपको पता है? Apple कंपनी अपने सभी नए लांच होने वाले iPhones और मैकबुक के अलावा 11 सीरीज iPhones में क्या नया देने वाली है, यदि नहीं पता तो जल्दी से पढ़ें इस खबर को।
Dynamic Apple logo
Dynamic Apple logoSochial Media

हाइलाइट्स :

  • नए iPhones में मिलेगा डायनैमिक ऐपल लोगो

  • नोटिफिकेशन आने पर ग्लो करेगी लाइट

  • iPhone यूजर्स की उम्मीद हुई पूरी

  • कंपनी का ध्यान 'इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विद अजेस्टेबल डेकोरेशन' पर

राज एक्सप्रेस। एप्पल (Apple) कंपनी का लोगो तो सबने आईफोन (iPhone) के पीछे बना हुआ देखा ही होगा, अभी तक कंपनी जितने भी iPhones लांच करती थी, उन सभी में यह लोगो बिना नोटिफिकेशन लाइट के आता था, लेकिन कंपनी ने हाल ही में लांच किये अपने नए 11 सीरीज iPhones में यह नोटिफिकेशन लाइट दी है। हालांकि, iPhone यूजर्स को कंपनी से यह उम्मीद काफी समय से थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि, अभी तक यह लाइट सिर्फ एप्पल के मेक और लेपटॉप में देती थी।

शुरूआत की इस iPhone से :

एप्पल कपंनी ने अपने 11 सीरीज को स्टैंडर्ड लोगो के साथ लांच किया है। कंपनी का कहना है कि, अब वो सभी iPhones को इस नोटिफिकेशन लाइट लोगो के साथ ही लांच करेगी। AppleInsider की एक रिपोर्ट से पता चला है कि, एप्पल कपंनी 'इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विद अजेस्टेबल डेकोरेशन' की और ध्यान केंद्रित की है, जिसके द्वारा वो अपनी कंपनी के लिए कुछ और भी अच्छा सोच सके।

क्या है नोटिफिकेशन लाइट :

नोटिफिकेशन लाइट एक तरह का इंडिकेटर होता है, जब भी कोई मैसेज या कॉल आता है, तब यह चमकने लगता है। कंपनी को इस तरह की नोटिफिकेशन लाइट देने के लिए फोन की पिछली परत पर ऊपर से एक अन्य लेयर देना पड़ता है, जिससे जब भी यह लाइट चमकती है तब, सिर्फ उतनी ही जगह चमके जितनी कंपनी चाहती है, एप्पल कपंनी भी अपने iPhones में एक अतिरिक्त लेयर का इस्तेमाल करेगी, जिसे फोन के सॉफ्टवेयर द्वारा कण्ट्रोल किया जाएगा।

एप्पल ने किया पेटेंट फाइल :

एप्पल कंपनी ने नए iPhones देने के लिए हाल ही में पेटेंट फाइल किया है, जिससे फ्यूचर में लांच होने वाले सभी iphones को डायनैमिक ऐपल लोगो (Dynamic Apple logo) के साथ लांच किया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी इस लोगो को मैकबुक में भी इस्तेमाल करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, कंपनी 2016 तक मैकबुक में इन लोगो को इस्तेमाल करती थी, लेकिन कंपनी ने बाद में इसे हटा दिया। यह डायनैमिक लोगो किसी भी इनकमिंग कम्यूनिकेशन या कैलेंडर अलर्ट या कोई अन्य नोटिफिकेशन आने पर ग्लो करने लगेगा। हालांकि, इससे फोन के अंदर कोई बदलाब नहीं आएगा। यह केवल फोन में आकर्षण के लिए और नोटिफिकेशन बताने के लिए दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com