नए घरेलू LPG कनेक्शन के लिए देना होगा ज्यादा पैसा
राज एक्सप्रेस। यदि आप पिछले काफी समय से अपने घर के लिए नया LPG कनेक्शन लेने का मन बना रहे है और अब तक नहीं ले पाएं है तो अब जान लें आपको अब घरेलू LPG कनेक्शन लेना अब महंगा पड़ेगा,क्योंकि, देश में पहले से बढ़ती महंगाई के बीच तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नए घरेलू LPG कनेक्शन के सुरक्षा राशि या कहें सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर लगने वाली राशि में 700 रूपये से ज्यादा का इजाफा कर दिया है।
LPG कनेक्शन की कीमत में हुई बढ़ोतरी :
जैसा कि सभी जानते है जब भी कोई घर के लिए नया LPG कनेक्शन लेता है तो उसके लिए कंपनी आपसे सुरक्षा राशि या कहें सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर एक राशि का भुगतान करवाती है। इस राशि का भुगतान ग्राहक को करना ही पड़ता है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने इस राशि में 750 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़त के बाद अब ग्राहकों को अब हर नए कनेक्शन के लिए 2200 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, पहले यह राशि 1,450 रुपये हुआ करती थी। बता दें, नए LPG कनेक्शन पर सिक्योरिटी डिपॉजिट की नई दरें 16 जून यानी आज से लागू हो जाएंगी।
रेग्युलेटर की कीमतें भी बढ़ी :
बताते चलें, नए कनेक्शन लेते समय ग्राहक को 14.2 किलो के दो सिलिंडर मिलते है। साथ ही उन्हें एक रेग्युलेटर भी दिया जाता है। आज से दो सिलिंडर की कीमतों के तौर पर ग्राहक को 4,400 रुपये डिपॉजिट देना होगा। साथ ही गैस रेगुलेटर की कीमत बढ़ने के कारण ग्राहक को रेग्युलेटर के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि पहले यह कीमत 150 रुपये हुआ करती थी। इसके अलावा पांच किलोग्राम वाले सिलिंडर पर भी सिक्योरिटी डिपॉजिट बढ़ा दी गई है। इन सभी की कीमत में बढ़ोतरी इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने की है।
कंपनियों द्वारा जारी विज्ञप्ति :
इन कंपनियों द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि, 'पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सुरक्षा राशि अब आठ सौ की जगह 1,150 रुपये कर दी गई है। इसके पाइप और पासबुक के लिए 150 और 25 रुपये देने होंगे।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।