ग्राहक बटोरने के मामले में जून में एक बार फिर Reliance Jio ने मारी बाजी

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स का जून का आंकड़ा जारी किया गया है। इस जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार, ग्राहक बटोरने के मामले में एक बार फिर Reliance Jio बाजी मार ली है।
इस कंपनी के साथ मिलकर Reliance Jio उतारेगी दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
इस कंपनी के साथ मिलकर Reliance Jio उतारेगी दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोनSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। इसी लिस्ट में कंपनी की Jio सिम, Jio फोन, Jio GigaFiber जैसी सैकड़ों सर्विसेस शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी लगातार अपनी नई-नई सेवाओं की पेशकश करती ही जा रही है। यही कारण है कि, Reliance Jio आज भारत की सबसे लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी बन चुकी है। कंपनी के आकर्षक प्लान्स के चलते ही कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा होता आया है। इससे अन्य कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा तो मिल ही रही है, साथ ही अन्य कंपनियों को बड़ा झटका भी लगा है।

टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स का आंकड़ा :

दरअसल, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स का जून का आंकड़ा जारी किया गया है। इन जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, ग्राहक बटोरने के मामले में एक बार फिर Reliance Jio बाजी मार ली है। जबकि, देश की बाकी टेलिकॉम कंपनियां नए ग्राहक जोड़ने के मामले में काफी ग्राहकों से पीछे रह गई है। in कंपनियों के जून के आंकड़ों के मुताबिक

  • Reliance Jio ने जून में 54.7 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। जबकि, मई में कंपनी ने 35.5 लाख नए ग्राहक जोड़ थे।

  • Airtel ने जून में 38.1लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। जबकि, मई में कंपनी के 46.1 लाख ग्राहक कम हुए थे।

  • Vodafone-Idea ने जून में 42.9 लाख ग्राहक कम हो गए हैं और यह गिरावट मई से जारी है। मई में Vodafone-Idea के ग्राहकों की संख्या में 42.8 लाख की कमी आई थी।

TRAI की रिपोर्ट :

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जून में नए नंबर खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है। इस दौरान सब्सक्राइबर्स की संख्या 0.34% बढ़कर 118 करोड़ हो गई है, जबकि मई में यह आंकड़ा 117.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स का था। इस आंकड़े में शहरी क्षेत्रों में सब्सक्राइबर्स की संख्या 64.1 करोड़ से बढ़कर 64.6 करोड़ पर पहुंच गई है। जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में नए नंबर खरीदने वालों की संख्या में कमी हुई है। जून में ग्रामीण क्षेत्रों में सब्सक्राइबर 53.5 करोड़ से घटकर 53.4 करोड़ रह गए हैं। जून में 1.2 करोड़ ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के लिए आवेदन किया। इसके साथ ही जून 2021 तक नंबर पोर्ट कराने वालों की संख्या बढ़कर 60.5 करोड़ हो गई है, जो मई 2021 तक 59.3 करोड़ थी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com