बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में आया नया अपडेट

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम लांच होने के बाद से कंपनी इसमें अब तक कई अपडेटस ला चुकी है। जिससे इस गेम की लोकप्रियता बढ़े। वहीं, कंपनी ने अब एक बार फिर इसमें नया अपडेट रोलआउट कर दिया है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में आया नया अपडेट
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में आया नया अपडेट Social Media

BGMI Update : भारत में PUBG लवर्स का इंतज़ार पिछले साल ही खत्म हो गया था। वहीं, भारत में लांच हुए नए गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के लांच होने के बाद से कंपनी इसमें अब तक कई अपडेटस ला चुकी है। जिससे इस गेम की लोकप्रियता बढ़े। वहीं, कंपनी ने अब एक बार फिर इसमें नया अपडेट रोलआउट कर दिया है।

BGMI गेम में आया नया अपडेट :

दरअसल, गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन (Crafton) ने PUBG के स्थान पर पिछले साल लांच किए गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में एक नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट के तहत कंपनी ने BGMI वर्जन 1.8 पेश किया है। यह प्लेयर्स को जनवरी से मिलना शुरू हो गया है। इसी के साथ ही कंपनी ने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए गेम में कई और बदलाव भी किए हैं। जैसे इस गेम में मोबाइल डिवाइसेज पर लेटेस्ट अपडेट के साथ आफ्टरमैथ गेम मोड पेश करा दिया गया है। इसके अलावा अब प्लेयर्स को रैंक्ड मैचमेकिंग और सप्लाई स्टोर्स भी मिलेंगे। बता दें, गेम में किया गया यह अपडेट Google Play Store और Apple App Store दोनों पर ही मौजूद है। आप इसे जहा से छाए वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

कंपनी ने बताया :

बताते चलें, कंपनी ने इस नए अपडेट के साथ ही आफ्टरमैथ गेम मोड भी शामिल कर दिया है। जिसका फायदा यूजर्स 14 फरवरी, 2022 तक ले सकेंगे। इस मामले में जानकरी देते हुए Crafton कंपनी ने बताया है कि, "आईलैंड का पूरा नक्शा ज्वालामुखी फटने और इसके बाद पिघली बर्फ के चलते बदल गया है। प्लेयर्स सरप्राइज पाने के लिए छलांग लगा सकते हैं और वे बिल्कुल नए लिविक मैप में दुश्मनों से लड़ पाएंगे। जिप लाइन की मदद से एक से दूसरी जगह जाना आसान हो जाएगा।"

मैचमेकिंग से जुड़ा बदलाव :

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम में कंपनी ने मैचमेकिंग से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करते हुए प्लेयर्स को अब दो मैचमेकिंग मोड्स में से चुनने का विकल्प देने का भी ऑप्शन रख दिया है और वे नॉर्मल मैचमेकिंग और रैंक्ड मैचमेकिंग में से किसी एक को चुन सकेंगे। बता दें, पहले ऑप्शन के साथ गेम में मिले पॉइंट्स का असर प्लेयर की सीजन टियर रैंकिंग पर नहीं पड़ेगा। वहीं, दूसरे मोड में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर रैंकिंग प्रभावित होगी। इसके अलावा हुए कुछ अन्य बदलाव -

  • प्लेयर्स को क्लासिक मोड में गेमिंग करते वक्त मैप पर सप्लाई स्टोर्स भी दिए जाएंगे।

  • स्टोर्स में वे लूटे गए पॉइंट्स के बदले सप्लाई आइटम्स खरीद सकेंगे।

  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में अब प्लेयर्स नॉक्ड आउट होने के बाद भी पानी में तैर सकेंगे, जो विकल्प पहले नहीं मिलता था।

  • नॉक हो चुके प्लेयर्स की स्विमिंग स्पीड सामान्य प्लेयर्स के मुकाबले कम होगी।

  • गेम में नए UI एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं।

  • गेम में नया अपडेट पैराशूट मैकेनिज्म में सुधार किया गया है।

  • मैप पर उतरने से पहले मार्किंग करना भी पहले से आसान हो गया है।

Crafton का कहना :

Crafton कंपनी का कहना है कि, "इतना ही नहीं, प्लेर्स को सभी थीम मोड्स में कुछ रिवाइव ऑब्जेक्ट्स भी मिलेंगे, जिससे वे अपने टीममेट्स को हारने के बाद गेम में वापस बुला सकेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com