नेक्सजू मोबिलिटी ने लांच की ई साईकिल

सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रदाता नेक्सजू मोबिलिटी ने अपने ईवी के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई साइकिल रोम्पस प्लस लांच करने की घोषणा की है।
नेक्सजू मोबिलिटी ने लांच की ई साईकिल
नेक्सजू मोबिलिटी ने लांच की ई साईकिलSocial Media

राज एक्सप्रेस। सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रदाता नेक्सजू मोबिलिटी ने अपने ईवी के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई साइकिल रोम्पस प्लस लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक इनोवेटिव 3-स्पीड ईवी है, जिसका इस्तेमाल स्कूटर या साइकिल के रूप में किया जा सकता है। इसमें 36 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर लगा है। इसमें इन फ्रेम 36 वोल्ट, 5.2 एएच लिथियम आयन बैटरी है । यह महज 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज होती है । 25 किमी प्रति घंटे की गति और ऑटो कटऑफ फीचर के साथ, यह ईवी थ्रोटल मोड पर 25 किमी की रेंज और इको पेडेलक मोड पर 35 किमी की सवारी प्रदान करती है। इसकी कीमत 31,983 रुपए है। मोटर और बैटरी भी ब्रांड की फिलोसॉफी के हिसाब से बनी है और 18 महीने की वारंटी मिलती है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) राहुल शोणक ने कहा, रोम्पस प्लस नेक्सजू के शहरी मोबिलिटी को और अधिक रोमांचक, स्वच्छ और मजेदार बनाने के विजन पर आगे बढ़ती है। हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम ने सबसे कुशल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और कुशल बैटरी को विकसित करने और उन्हें साथ लाने का शानदार काम किया है जो ग्राहकों को लंबी राइड के विकल्प प्रदान करता है। अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के साथ निर्मित और चाकन (पुणे) स्थित हमारी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा से इसे पेश किया गया है। यह टिकाऊ वाहन भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक सुपरसाइकिल से कम नहीं है। हमें अपनी नवीनतम पेशकश लॉन्च करने पर गर्व है, जो हमें स्वदेशी, आत्मनिर्भर ब्रांड बनने के हमारे लक्ष्य के करीब लाती है। एक लक्ष्य जिसके लिए हम अपने भविष्य की प्रोडक्ट ऑफरिंग पर काम करना जारी रखेंगे।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com