निफ्टी-50 ने की जोरदार वापसी, अगले सप्ताह 20 हजार की सीमा पार कर जाने की पूरी उम्मीद
राज एक्सप्रेस। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क निफ्टी 20,000 अंक के बेहद करीब पहुंच गया है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों को पूरी उम्मीद है कि निफ्टी अगले सप्ताह 20,000 के मार्क को पार कर जाएगा। इसमें बैंक निफ्टी सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिखाई देता है। बीते सप्ताह में शुक्रवार को निफ्टी 19,819.95 पर पहुंच कर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) इस समय निफ्टी 20 जुलाई के सबसे उच्चतम स्तर पर है। जबकि, बैंक निफ्टी शुक्रवार को 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,156.40 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी में तेजी की वजह आईसीआरपी पर रिजर्व बैंक का फैसला है। सेंट्रल बैंक ने 7 अक्टूबर से पहले आईसीआरआर को निपटाने को कहा था।
बता दें, आईसीआरआर के 10 प्रतिशत पर कोई भी ब्याज नहीं मिलता है। वहीं, 30 नवंबर को खत्म होने वाले निफ्टी फ्यूचर पहले से ही 20,000 मार्क को क्रॉस कर गया है। शुक्रवार को यह 20,088 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों पर नजर रखने की आवश्यकता है। सेंट्रल बैंक की तरफ से आईसीआरआर को सिस्टम की सरप्लस लिक्विडिटी को एडजस्ट करने के लिए लाया गया था। 2000 रुपये के नोट की वापसी के बाद सरप्लस लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद थी। जिसके बाद आरबीआई ने यह फैसला किया, जो बैंकों के नजरिए से अच्छा है। बता दें, वैश्विक चिंताओं के बीच निफ्टी ने जोरदार वापसी की है और अब यह अपने आल-टाईम से 172 अंक दूर है।
डिस्क्लेमरः शेयर बाजार में निवेश अत्यन्त जोखिमों के अधीन है। बिना अपने निवेश सलाहकार शेयर बाजार में निवेश कदापि न करें। आपको नुकसान हो सकता है। राज एक्सप्रेस किसी को निवेश की सलाह नहीं देता। यह खबर विशेषज्ञों का राय पर आधारित है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।