33.60 अंक पर ग्रीन जोन में बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निवेशकों ने की 99,000 करोड़ की कमाई
राजएक्सप्रेस। मंगलवार 23 मई को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 18 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 33 अंकों की तेजी देखने में आई। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी यूटिलिटी, पावर, ऑयल एंड गैस और कमोडिटी शेयरों में देखने को मिली। कैपिटल गुड्स और आईटी शेयरों में गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.43% और 0.11% बढ़कर बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों ने करीब 99,000 करोड़ रुपये कमाए। आखिरी घंटे में जोरदार मुनाफावसूली हुई।
279.78 लाख करोड़ मार्केट कैप
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 मई को बढ़कर , जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 22 मई को 278.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 99 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 99 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,624 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,782 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,7 26 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 116 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
इन 5 शेयरों में रही तेजी, इनमें रही मंदी
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.85 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.98% से लेकर 1.09% तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 1.29% की गिरावट रही। इसके बाद टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, लर्सन एंड टुब्रो और टाइटन के शेयरों के सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 0.94% से लेकर 1.22% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।