श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए शुरू होगी 'नाइट फ्लाइट सर्विस'

कश्मीर की राजधानी के श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली बार नाइट फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी। जो इससे पहले तक कभी शुरू नहीं की गई थी।
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए शुरू होगी 'नाइट फ्लाइट सर्विस'
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए शुरू होगी 'नाइट फ्लाइट सर्विस'Social Media

कश्मीर। भारत में अब तक कश्मीर को थोड़ा अलग ही माना जाता था क्योंकि, वहां के और पूरे भारत के नियमों में काफी अंतर था, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है। इस साल 26 जनवरी पर कश्मीर में भी भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया गया। वहीं अब कश्मीर में ऐसा कुछ और भी होने वाला है जो आजतक नहीं हुआ। इसी कड़ी में अब कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के 'श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट' (अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) से दिल्ली के लिए पहली बार नाइट फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी। जो इससे पहले तक कभी शुरू नहीं की गई थी।

श्रीनगर से शुरू होगी नाइट फ्लाइट सर्विस :

दरअसल, अब श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए नाइट फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएंगी। ऐसा यहां से पहली बार ही किया जाएगा। इसके लिए नाइट फ्लाइट का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। इस ट्रायल के सफल होने के बाद ही ये फैसला लिया गया है। बता दें, यह सफल ट्रायल एयरलाइन कंपनी Go Air के एक हवाईजहाज द्वारा किया गया। इस ट्रायल के तहत Go Air का हवाई जहाज ने शाम के लगभग 8 बजकर 30 मिनट (साढ़े आठ) पर टेक ऑफ किया। इस प्लेन की उड़ान संख्या जी8-7007 थी। जो कि, लगभग 50 यात्री को लेकर गया था। इस बारे में जानकारी श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी है।

अनुमति मिलते ही शुरू हो जाएगी सर्विस :

श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा इस नाइट फ्लाइट सर्विस के लिए अनुमति मांगी गई है। जैसे ही यह अनुमति मिल जाती है। वैसे ही अगले सप्ताह से सभी एयरलाइंस कंपनियां यहां से नाइट फ्लाइट सर्विस शुरू कर देंगी। जबकि, वर्तमान समय में श्रीनगर हवाई अड्डे से शाम साढ़े पांच बजे तक ही फ्लाइट सर्विस शुरू रहती हैं, लेकिन रात के समाय फ्लाइट सर्विस शुरू होने से श्रीनगर से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी आसानी होगी।

हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया :

श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके के ने बताया, "शुक्रवार कोGo Air के विमान ने रात साढ़े आठ बजे श्रीनगर से दिल्ली के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी। Go Air और IndiGo की एयर सेफ्टी टीम ने श्रीनगर से ट्रायल के तौर पर रात्रि हवाई सेवा के संचालन के लिए DGCA से अनुमति मांगी थी। ऐसी उम्मीद है कि श्रीनगर एयरपोर्ट से रात्रि हवाई सेवा के संचालन के लिए DGCA जल्द ही अंतिम अनुमति दे देगा और अगले सप्ताह से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। अभी श्रीनगर हवाई अड्डे से शाम के साढ़े पांच बजे तक ही हवाई सेवा मिलती है, लेकिन उम्मीद है कि यह समय बढ़कर रात आठ से साढ़े आठ बजे तक हो जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com