ओडिशा में टास्क फोर्स ने दी 9 स्टार्टअप्स को 1.21 करोड़ रुपये के अनुदान की मंजूरी
ओडिशा, भारत। आज भारत के अलग-अलग राज्यों में नए-नए स्टार्टअप की शुरुआत तेजी से होती नजर आ रही है। हर दिन अलग-अलग स्टार्टअप को लेकर खबरें शुर्खियों में बनी ही रहती हैं। ऐसे में राज्यों की सरकारें भी इन स्टार्टअप की शुरुआत के लिए भी आगे बढ़-चढ़ कर अनुदान दे रही हैं। वहीँ, यदि हम सिर्फ भारत के ओडिशा राज्य की बात करें तो, यहां 9 स्टार्टअप्स को 1.21 करोड़ रुपये का अनुदान मिलने वाला है। जिसके लिए स्टार्टअप ओडिशा टास्क फोर्स ने मंजूरी भी दे दी है।
ओडिशा में स्टार्टअप को मिला अनुदान :
दरअसल, किसी भी राज्य में ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप की शुरुआत होना उस राज्य के लिए काफी अच्छा और फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में राज्य की सरकारें भी स्टार्टअप को काफी बढ़ावा देती हैं। वहीँ, अब ओडिशा से b अदि खबर आई है कि, वहां स्टार्टअप ओडिशा टास्क फोर्स द्वारा राज्य में 9 स्टार्टअप्स को 1.21 करोड़ रुपये के अनुदान की मंजूरी मिल गई है। बता दें, इन 9 स्टार्टअप्स में से उत्पाद विकास और विपणन सहायता (PDMA) के तहत 6 स्टार्टअप को मंजूरी मिली थी, इसके बाद अन्य 3 को आवश्यकता-आधारित सहायता प्रदान की गई थी। स्टार्टअप ओडिशा टास्क फोर्स द्वारा यह मंजूरी हाल ही में ओ-हब में हुई बैठक के दौरान दी गई। PDMA के तहत कुल राशि 68 लाख रुपये और NBA के तहत कुल 53.3 लाख रुपये के अनुदान की मंजूरी मिली है।
इन क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को मिली मंजूरी :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, MSME विभाग के प्रमुख सचिव सास्वत मिश्रा की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स द्वारा ओडिशा के ओ-हब में हुई बैठक में अनुदानों को मंजूरी दी है। जिन स्टार्टअप्स को अनुदान की मंजूरी मिली हैं। उन स्टार्टअप में ई-गतिशीलता, जैव प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, डेयरी फार्मिंग, स्वास्थ्य सेवा जैसे कई अन्य क्षेत्रों के स्टार्टअप्स भी शामिल हैं। यह स्टार्टअप खुर्दा, जगतसिंहपुर, बालासोर, कटक और सुंदरगढ़ जिलों से हैं। महीने में मिलने वाले भत्तों के अलावा, स्टार्टअप ओडिशा विभिन्न स्टार्टअप्स को PDMA और NBA भी देता है।
MSME विभाग के प्रमुख सचिव का कहना :
MSME विभाग के प्रमुख सचिव सास्वत मिश्रा ने कहा कि, 'ताकत से ताकत बढ़ रही है, स्टार्टअप ओडिशा 2025 तक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 5,000 स्टार्टअप के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहा है और देश में शीर्ष तीन स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्रों में से एक है। पहले ही विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में 1,500 से अधिक मजबूत स्टार्टअप स्थापित किए जा चुके हैं और वे ओडिशा के विकास पथ में योगदान दे रहे हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।