यहां देंखें, नीलामी में शामिल नीरव मोदी की महंगी पेंटिंग्स और कार

आज से PNB घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की सम्पति में शामिल सामान की नीलामी शुरू हो गई है। एक नजर डालें, अगली नीलामी की तारीख सहित नीलामी में शामिल महंगी पेंटिंग्स और कार पर।
Nirav Modi expensive paintings and cars auction
Nirav Modi expensive paintings and cars auctionKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • नीरव मोदी के महंगे सामान की होगी नीलामी

  • 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज बसूलेगी ED

  • "सैफरनआर्ट" लाइव ऑक्शन के द्वारा की जाएगी नीलामी

  • नीलामी में महंगी-महंगी कार, घड़ियां और पेंटिंग्स शामिल

राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक से साल 2018 में सामने आये घोटाले में मुख्य अपराधी के रूप में नीरव मोदी का नाम सामने आया था। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक से 14,000 करोड़ रुपये का चुना लगाने वाले नीरव मोदी को पिछले साल भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था और अब बैंक उसकी जप्त संपत्ति को बेच कर अपना 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज बसूलेगी। वहीं, ED अब "सैफरनआर्ट" लाइव ऑक्शन के द्वारा नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी करके अपना पैसा बसूलेगी।

सम्पति में शामिल वस्तुएं :

बताते चलें ED ने नीरव मोदी की लगभग 1,200-1,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जप्त की थी। इसमें नीरव की Rolls Royce Ghost कार, हीरे की घड़ियां, हैंड बैग्स और कई मशहूर पेंटिंग्स सहित 72 सामान शामिल हैं। बैंक अब इस संपत्ति की नीलामी कर नुकसान की रकम वसूलेगी। जिसके लिए "सैफरनआर्ट" कंपनी द्वारा नीरव मोदी की पेंटिंग्स की नीलामी का आयोजन किया गया है। ये ऑनलाइन लाइव नीलामी आज (27 फरवरी) से शुरू हुई है। इसके बाद अगली लाइव नीलामी 3 और 4 मार्च को की जाएगी। आपको बता दें आज आयोजित की गई पेंटिंग्स की नीलामी में निम्लिखित पेंटिंग्स रखी गई हैं।

नीलामी में रखी गई पेंटिंग्स :

  • बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना महाभारत 12, एम एफ हुसैन

  • ब्वॉयज़ विद लेमन, अमृता शेरगिल

  • राजा रवि वर्मा, 1881

  • वीएस गायतोंडे, 1972

  • श्रीकृष्ण, मंजीत बावा, 1992

  • अर्पिता सिंह, ट्वेंटी सेवन डक्स ऑफ मेमोरी, 1969

बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना महाभारत 12 : एम एफ हुसैन को भारत का पिकासो कहा जाता था।  इन्होंने साल 1972 में 'बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना महाभारत 12' नाम की तस्वीर बनाई थी। इस तस्वीर को 12 से 18 करोड़ रुपए (2.6 मिलियन डॉलर) की कीमत में बेचा जाएगा। आपको यह  बता दें कि, यदि एम एफ हुसैन की यह यह पेंटिंग निर्धारित कीमत में बिक गई तो, यह हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग कहलाएगी।
बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना महाभारत 12 : एम एफ हुसैन को भारत का पिकासो कहा जाता था। इन्होंने साल 1972 में 'बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना महाभारत 12' नाम की तस्वीर बनाई थी। इस तस्वीर को 12 से 18 करोड़ रुपए (2.6 मिलियन डॉलर) की कीमत में बेचा जाएगा। आपको यह बता दें कि, यदि एम एफ हुसैन की यह यह पेंटिंग निर्धारित कीमत में बिक गई तो, यह हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग कहलाएगी।
ब्वॉयज़ विद लेमन : यह पेंटिंग साल 1935 में अमृता शेरगिल द्वारा शिमला में बनाई गई थी। यह पेंटिंग भारतीय कला के खजानों में से एक की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं। इस पेंटिंग की कीमत 12 से 18 करोड़ रुपए रखी गई है।
ब्वॉयज़ विद लेमन : यह पेंटिंग साल 1935 में अमृता शेरगिल द्वारा शिमला में बनाई गई थी। यह पेंटिंग भारतीय कला के खजानों में से एक की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं। इस पेंटिंग की कीमत 12 से 18 करोड़ रुपए रखी गई है।
राजा रवि वर्मा : यह बेनाम पेंटिंग साल 1881 में तैयार की गई थी। पेंटिंग में आप त्रावणकोर रियासत के महाराजा सहित उनके छोटे भाई बकिंघम को देख सकते हैं जो तीसरे शासक - रिचर्ड टेंपल ग्रेनविल, मद्रास के गवर्नर जनरल का स्वागत कर रहे हैं। इस पेंटिंग की कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए रखी गई है।
राजा रवि वर्मा : यह बेनाम पेंटिंग साल 1881 में तैयार की गई थी। पेंटिंग में आप त्रावणकोर रियासत के महाराजा सहित उनके छोटे भाई बकिंघम को देख सकते हैं जो तीसरे शासक - रिचर्ड टेंपल ग्रेनविल, मद्रास के गवर्नर जनरल का स्वागत कर रहे हैं। इस पेंटिंग की कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए रखी गई है।
श्रीकृष्ण, मंजीत बावा : इस पेंटिंग में  लाल रंग के बैकग्राउंड पर सफ़ेद रंग से भगवान श्रीकृष्ण को बनाया गया है। जो 1992 में लोकप्रिय कलाकार मंजीत द्वारा बनाई गई थी। इसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये रखी गई है।
श्रीकृष्ण, मंजीत बावा : इस पेंटिंग में लाल रंग के बैकग्राउंड पर सफ़ेद रंग से भगवान श्रीकृष्ण को बनाया गया है। जो 1992 में लोकप्रिय कलाकार मंजीत द्वारा बनाई गई थी। इसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये रखी गई है।
वीएस गायतोंडे : यह पेंटिंग एक मॉडर्न आर्ट पीस है जो साल 1972 में बनी है। इस पर गायतोंडे के देवनागरी में हस्ताक्षर और तारीख भी लिखी है। इसकी कीमत 7 से 9 करोड़ रुपए रखी गई है।
वीएस गायतोंडे : यह पेंटिंग एक मॉडर्न आर्ट पीस है जो साल 1972 में बनी है। इस पर गायतोंडे के देवनागरी में हस्ताक्षर और तारीख भी लिखी है। इसकी कीमत 7 से 9 करोड़ रुपए रखी गई है।
ट्वेंटी सेवन डक्स ऑफ मेमोरी : इस पेंटिंग को साल 1969 में अर्पिता सिंह द्वारा बनाया गया था है। इसमें पीले और सफेद रंग से केनवास बनाया गया है। इसमें भी अर्पिता के हस्ताक्षर और तारीख लिखी है। इसकी कीमत 1.2 से 1.8 करोड़ रुपये रखी गई है।
ट्वेंटी सेवन डक्स ऑफ मेमोरी : इस पेंटिंग को साल 1969 में अर्पिता सिंह द्वारा बनाया गया था है। इसमें पीले और सफेद रंग से केनवास बनाया गया है। इसमें भी अर्पिता के हस्ताक्षर और तारीख लिखी है। इसकी कीमत 1.2 से 1.8 करोड़ रुपये रखी गई है।

अन्य सामान की नीलामी :

नीरव मोदी के घर से प्राप्त सामान की नीलामी 3 और 4 मार्च को की जाएगी। इसमें Rolls Royce Ghost कार, हीरे की घड़ियां, हैंड बैग्स और कई मशहूर पेंटिंग्स सहित 72 सामान शामिल हैं।

नीलामी के तहत कारों मे -

  • Rolls Royce Ghost कार की कीमत 95 लाख रुपये रखी जा सकती है।

  • Porsche Panamera S कार की नीलामी भी की जाएगी।

नीलामी के तहत घड़ियों में -

  • Jaeger-LeCoultre Men's 'Reverso Gyrotourbillon 2 के लिमिटेड एडिशन की घड़ी की कीमत 70 लाख रुपये रखी जाएगी।

  • Patek Phillipe 'Nautilus' Gold and Diamond घड़ी की कीमत 70 लाख रुपये रखी जाएगी।

Nirav Modi's Rolls Royce Ghost
Nirav Modi's Rolls Royce Ghost Social Media

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com