नितिन गडकरी बोले-एनबीएफसी में FDI की संभावना तलाशने की जरूरत

नितिन गडकरी ने छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की संभावना तलाशने पर बल दिया है।
नितिन गडकरी बोले-एनबीएफसी में FDI की संभावना तलाशने की जरूरत
नितिन गडकरी बोले-एनबीएफसी में FDI की संभावना तलाशने की जरूरतPriyanka Sahu -RE

नई दिल्ली, भारत। केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की संभावना तलाशने पर बल दिया है।

श्री गडकरी ने वित्तीय संस्थानों और उद्योगों के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि, छोटे उद्योगों के लिए पूंजी की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके समाधान के लिए सभी वित्तीय संस्थानों और सरकार को मिलकर काम करना चाहिये। यह कार्यक्रम गुरुवार देर शाम संपन्न हुआ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस चुनौतीपूर्ण समय में एमएसएमई को सहायता उपलब्ध कराने के लिए एनबीएफसी, राज्य सहकारी संघों, जिला सहकारी बैंकों, क्रेडिट सोसाइटियों आदि को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त एनबीएफसी को मजबूत बनाने के लिए एफडीआई की संभावना तलाशी जा सकती है, जिससे एमएसएमई को काफी सहायता मिल सकेगी।

श्री गडकरी ने कहा कि, वर्तमान आर्थिक अस्थिरता से निपटने के लिए एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज -आत्म-निर्भर भारत अभियान की घोषणा की है। छोटे उद्योगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए एमएसएमई की परिभाषा में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्यात उत्पादों के माल वहन के लिए निजी एयरलाइन की मदद ली जा सकती है और इसके लिये उड्डयन मंत्रालय से अनुमति लेने पर विचार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि, आयात कम करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि, एमएसएमई मंत्रालय अंतिम तीन वर्षों के निर्यात एवं आयात के बारे में विवरण के लिए दो पुस्तिकाओं पर काम कर रहा है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co