डीजल-पेट्रोल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, लगातार 27वें दिन कीमत स्थिर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी रहने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 27 वें दिन भी कोई घट-बढ़ नहीं हुई है।
डीजल-पेट्रोल के दाम
डीजल-पेट्रोल के दामSocial Media

Petrol-Diesel Price। विश्व के कई प्रमुख देशों में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी रहने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में गुरुवार को लगातार 27 वें दिन भी दोनों ईंधन की कीमतों में कोई घट-बढ़ नहीं हुई हैं। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 37 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का दौर जारी है। ब्रेंट के दाम 41 डॉलर प्रति बैरल के नीचे तक फिसल गए हैं। अमेरिका में तेल भंडारण बढऩे और मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर भी चिंता सता रही है। अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार-

देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है- (कीमत रुपये प्रति लीटर में)

शहर | डीजल | पेट्रोल

  • दिल्ली | 70.46 | 81.06

  • मुंबई | 76.86 | 87.74

  • कोलकाता | 73.99 | 82.59

  • चेन्नई | 75.95 | 84.14

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com