Nokia MBiT ने जारी की भारत में बीते पांच सालों में इस्तेमाल हुए डाटा की रिपोर्ट

आज भारत में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। इस आधार पर बीते पांच सालों (2017-2021) के दौरान इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हुआ है। इस बारे में जानकारी नोकिया (Nokia) ने रिपोर्ट जारी कर दी है।
Beware of Internet data plan companies
Beware of Internet data plan companiesKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। आज भारत में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि, आज हर कोई इंटरनेट का आदि हो चुका है और ऐसा भारत में रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा शुरू की गई रिलायंस जियो (Reliance Jio) टेलिकॉम कंपनी की शुरुआत के बाद से हुई है। इन बीते पांच सालों (2017-2021) के दौरान इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इस बारे में जानकारी नोकिया (Nokia) ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है।

Nokia ने जारी की डाटा खपत की रिपोर्ट :

दरअसल, पिछले कुछ पांच सालों में इंटरनेट के सस्ते होने के बाद डाटा की खपत इस तरह बढ़ी है कि, उससे पहले लोग इतने डाटा का इस्तेमाल करने पर सिर्फ सोचते ही थे। यदि Nokia की सामने आई रिपोर्ट में देखा जाए तो, पिछले पांच सालों यानी साल 2017-2021 के दौरान डाटा की खपत में 53% की बढ़त दर्ज की गई है। इसके अलावा Nokia की रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'पिछले पांच सालों में भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। इसमें 4G की अहम भूमिका रही है। 2021 में 4G डाटा में 31% की वृद्धि देखी गई है।

MBiT की रिपोर्ट :

Nokia ने मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (MBiT) रिपोर्ट 2021 में कहा था कि, 'भारत में औसत मासिक डाटा खपत 17 जीबी तक पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि भारत में औसत मोबाइल डाटा ट्रैफिक में साल-दर-साल 26.6% की वृद्धि हो रही है। पिछले साल 4G नेटवर्क से 40 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं जिसके बाद देश में 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 742 मिलियन पहुंच गई है और कुल डाटा ट्रैफिक में 4G का योगदान सभी सर्किल से 99% तक है जिससे प्रत्येक महीने 4G डाटा की खपत 12,640 पेटाबाइट पहुंच गई है। भारत ने 2021 में 160 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन की शिपमेंट की है जो कि अपनी अब तक की सबसे बड़ी शिपमेंट है। इनमें 4G डिवाइस की शिपमेंट 80% से अधिक रही है। देश में 4G कनेक्टिविटी के साथ 649 मिलियन यूनिक डिवाइस हैं जिनमें से 93.1% में VoLTE का सपोर्ट है।'

डिवाइस की बिक्री :

बताते चलें, इन 5 सालों में डाटा की खपत तो बढ़ी ही है साथ ही 4G डिवाइस और 5G डिवाइस की बिक्री में भी तेजी काफी बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के हिसाब से साल 2021 में 5G डिवाइस की शिपमेंट 30 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है। इनमें एक्टिव 5G डिवाइस की संख्या 10 मिलियन है। बल्कि अनुमान तो ऐसा लगाया जा रहा है कि, भारत में 2026 तक 5G ग्राहकों की संख्या 369 मिलियन तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार देखे तो, देश के युवा प्रतिदिन औसतन 8 घंटे ऑनलाइन रह रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com