अब PhonePe पर लें Swiggy ऐप का मजा

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में स्पेस की दिक्कत से परेशान हैं और भुगतान के लिए PhonePe और फ़ूड आर्डर करने के लिए Swiggy का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए हो सकती है खुशी की खबर।
Now enjoy Swiggy on PhonePe
Now enjoy Swiggy on PhonePeKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कई बार हमें अपने फोन में खाना आर्डर करने के लिए अलग और उसका भुगतान करने के लिए अलग ऐप रखना पड़ता है और फ़ोन में स्पेस की दिक्कत होने लगती है, लेकिन अब यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में सभी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान करने वाली ऐप PhonePe और फ़ूड डिलवरी ऐप Swiggy का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए हो सकती है खुशी की खबर, क्योंकि, अब आप दोनों में से एक ही ऐप फोन में रख कर दोनों का मजा ले सकेंगे। चलिए बिना देर करते हुए हम आपको बताते हैं क्या है वो ख़ुशी की खबर। PhonePe ने अपनी रीच को बढ़ाने के लिए जोड़ा नया फीचर।

यूजर्स के लिए अच्छी ख़बर :

दरअसल, डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe ने जल्द ही भारत की सबसे बड़ी फ़ूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के साथ जोड़ने का फैसला किया है। PhonePe कंपनी Swiggy को अपने स्विच प्लेटफॉर्म से जोड़ने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में PhonePe के पास लगभग 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, यह वो यूजर्स हैं जिनके स्मार्टफोन में PhonePe ऐप एक्टिव है और वह इससे भुगतान करते रहते हैं। कंपनी द्वारा उठाये इस कदम से यूजर्स बहुत ही आसानी से PhonePe ऐप के द्वारा ही खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। आपने अक्सर देखा होगा आपको कूपन की जगह PhonePe स्विच जैसा कूपन मिलता है। हम उसका इस्तेमाल अपने PhonePe को स्विच करने के लिए कर सकते हैं।

PhonePe स्विच के प्रमुख का कहना :

PhonePe स्विच के प्रमुख रितुराज रौतेला का कहना है कि, 'PhonePe स्विच के द्वारा हमारा प्रयास है कि, हम एक साथी ऐप इकोसिस्टम तैयार करें, जिससे हमारे ग्राहक एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सरे ऐप का इस्तेमाल कर सकें। इन्हे अलग-अलग कई ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी। PhonePe स्विच सिस्टम के द्वारा एक साथ कई ऐप इस्तेमाल करने और अटैच करने का एक बहुत ही आसान तरीका है। इसके अलावा PhonePe स्विच लांच होने के बाद कंपनी ने बेहतरीन यूज़र ट्रांजेक्शन पाए हैं। PhonePe स्विच के द्वारा पहले की तुलना में और ट्रांजेक्शन्स हो रहे हैं।'

क्या होगा PhonePe स्विच के द्वारा :

PhonePe इस्तेमाल करने वाले 200 मिलियन ग्राहक अब Swiggy ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रहे, PhonePe स्विच भारत के उन्हीं 520 शहरों में कार्य करेगा, जहां Swiggy की सुविधाएं उपलब्ध हों। PhonePe ऐप में भोजन, किराने, स्वास्थ्य और फिटनेस, खरीदारी और यात्रा और मनोरंजन जैसे चीजे फोनपे स्वीच से यूज करने की अथॉरिटी देता है। सरल शब्दों में समझे तो,

PhonePe स्विच के जरिये ग्राहक बिना दूसरी ऐप डाउनलोड करे उसमे लॉगिंग करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह स्टेप्स करें फॉलो :

  • स्टेप -1 अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप खोलें।

  • स्टेप -2 उसमे दिख रहे स्विच आइकन पर टैप करें।

  • स्टेप -3 विंडो में दिख रहे Swiggy App को सेलेक्ट करें।

  • स्टेप -4 अब आप अपनी पसंद का रेस्टोरेंट चुन कर फूड सेलेक्ट करें।

  • स्टेप -5 भुगतान करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com