NSE
NSERaj Express

गुरुवार की जगह अब शुक्रवार को होगी बैंक निफ्टी F&O की वीकली एक्सपायरी, एनएसई ने किया बड़ा बदलाव

NSE ने निफ्टी बैंक के फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के एक्सपायरी के दिन में बदलाव कर दिया है। अब बैंक F&O कॉन्ट्रेक्ट गुरुवार की जगह शुक्रवार को एक्सपायर होगा।
  • एनएसई ने निफ्टी बैंक के एफएंडओ के एक्सपायरी के दिन में किया बदलाव

  • अगर शुक्रवार छुट्टी होती है तो उससे पिछला दिन एक्सपायरी डे होगा

  • अब ट्रेडर्स को कॉन्ट्रेक्ट भुनाने के लिए 1 अतिरिक्त दिन मिलेगा

  • एक्सपायरी में किया गया यह बदलाव 7 जुलाई से लागू हो जाएगा

  • इस रीविजन के बाद 14 जुलाई 2023 को शुक्रवार का पहला एक्सपायरी होगा

राज एक्सप्रेस । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी बैंक के फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के एक्सपायरी के दिन में बदलाव कर दिया है। अब बैंक F&O कॉन्ट्रेक्ट गुरुवार की जगह शुक्रवार को एक्सपायर होगा। इसका अर्थ यह हुआ कि ट्रेडर्स को अपना कॉन्ट्रेक्ट भुनाने के लिए अब एक अतिरिक्त दिन मिल जाएगा। एनएसई ने मंगलवार 6 जून को इसकी घोषणा की। यह बदलाव 7 जुलाई से लागू हो जाएगा। गुरुवार को एक्सपायर होने वाले सारे कॉन्ट्रेक्ट अब शुक्रवार को शिफ्ट हो जाएंगे। नई घोषणा के अनुसार, फर्स्ट फ्राइडे एक्सपायरी 14 जुलाई की होगी।

कैसे बदलेगा मैच्योरिटी का दिन

इस समय निफ्टी बैंक का साप्ताहिक कॉन्ट्रेक्ट गुरुवार को खत्म होता है। इसी तरह मासिक और त्रैमासिक कॉन्ट्रेक्ट माह के आखिरी गुरुवार को खत्म होता है। लेकिन अब दोनों की सूरतों में यह बदलकर शुक्रवार हो जाएगा। अगर माह के अंतिम शुक्रवार को छुट्टी है, तो कॉन्ट्रेक्ट की एक्सपायरी एक दिन पहले यानी गुरुवार को शिफ्ट हो जाएगी। एनएसई ने कहा है कि 6 जुलाई को ट्रेडिंग डे के अंत में सारे एफएंडओ कॉन्ट्रेक्ट की मैच्योरिटी शुक्रवार के लिए रिवाइज हो जाएगी। मौजूदा नियम के लिहाज से जो एक्सपायरी डेट 13 जुलाई होनी चाहिए वह 14 जुलाई हो जाएगी।

जानिए, नए बदलाव से जुड़ी ये जरूरी बातें

त्रैमासिक कॉन्ट्रेक्ट की बात करें, तो अगर किसी का कॉन्ट्रेक्ट अगस्त की 31 तारीख यानी गुरुवार को खत्म हो रहा था, वह उससे पहले वाले शुक्रवार यानी 25 अगस्त को शिफ्ट हो जाएगा। साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल हर सप्ताह के गुरुवार को एक्सपायर होता था। इसी तरह मंथली कॉन्ट्रैक्ट में भी गुरुवार को ही एक्सपायरी होती थी। लेकिन अब साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट हर हफ्ते के शुक्रवार को एक्सपायर होंगे। अगर शुक्रवार को बाजार की छुट्टी होती है, तो इसके पहले ट्रेडिंग के दिन निफ्टी बैंक की एक्सपायरी होगी। मंथली और तिमाही कॉन्ट्रैक्ट अब तक महीने के आखिरी गुरुवार को एक्सपायरी होती थी। नियम रिवाइज किए जाने के बाद सभी मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स महीने के आखिरी शुक्रवार को एक्सपायर होंगे।

बीएसई पर कब होती है एक्सपायरी?

महीने के आखिरी शुक्रवार को बाजार की छुट्टी होती है तो इसके पहले वाले कारोबारी दिन मंथली निफ्टी बैंक कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर सभी एक्सपायरी शुक्रवार को होती हैं। अगर शुक्रवार को बाजार की छुट्टी होती है, तो इसके पहले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को एक्सपायरी होती है। बीएसई ने किसी भी कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी में बदलाव की कोई नई जानकारी नहीं दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co