नुरेका लिमिटेड 15 फरवरी से खोलने जा रही अपना IPO

डॉ ट्रस्ट ब्रांड नाम से हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी नुरेका लिमिटेड (Nureca Ltd) भी अपना IPO लेकर जल्द ही मार्केट में उतरने वाली है।
Nureca Ltd IPO
Nureca Ltd IPOSyed Dabeer Hussain - RE

Nureca Ltd IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने के लिए जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब डॉ ट्रस्ट ब्रांड नाम से हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी नुरेका लिमिटेड (Nureca Ltd) भी अपना IPO लेकर जल्द ही मार्केट में उतरने वाली है।

नुरेका लिमिटेड का IPO :

दरअसल, हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी नुरेका लिमिटेड ने जानकारी दी है कि, वह अपना IPO लेकर 15 फरवरी को मार्केट में उतरेगी। हर IPO की तरह यह भी तीन दिवसीय IPO है। इसलिए यह सब्सक्राइब के लिए 15 से 17 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी का मकसद इस IPO के माध्यम से 100 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का है।

IPO का इश्यू प्राइस :

नुरेका लिमिटेड ने इस IPO का इश्यू प्राइस 396-400 रुपये निर्धारित किया है। जो कि, 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर के साथ लांच किया जाएगा। साथ ही इसका एक लॉट साइज 35 इक्विटी शेयर का तय किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि, यदि निवेशक इस IPO में निवेश करना चाहते है तो उन्हें कम से कम 35 शेयर के लिए बोली लगानी होगी और इसके बाद इंवेस्टर 35 के गुणांक में इसे सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी ने अपने आने वाले IPO के लिए अपना लीड मैनेजर ITI Capital Ltd को नियुक्त किया है।

IPO में 75% हिस्सा :

नुरेका लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी ने अपने 100 करोड़ रुपये के इस IPO को अलग अलग हिस्सों के लिए आरक्षित कर रहे हैं।

  • 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया गया है।

  • 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित किया गया है।

  • 10% शेयर के हिस्से में रिटेल इंवेस्टर सब्सक्राइब कर सकेंगे।

  • कंपनी ने अपने IPO में योग्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये मूल्य की शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए आरक्षित किया है।

कर्मचारियों के लिए शेयर इश्यू प्राइस :

बताते चलें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए शेयर इश्यू प्राइस 20 रुपये के डिस्काउंट पर रखे है। इसके अलावा कंपनी के IPO में कंपनी को प्रमोटर्स OFS के जरिये अपने कुछ शेयर बेचेंगे। साथ ही फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे। कंपनी के स्टॉक्स BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। SEBI में फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी इस IPO से जुटाई हुए फंड का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट खर्च को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा कंपनी इसी फंड से अपनी बिजिबिलिटी और ब्रांड इमेज सुधारने की कोशिश करेगी।

कंपनी का काम :

बता दें नुरेका लिमिटेड कंपनी होम हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने के अलावा लंबी बीमारी से ग्रसित लोगों की निगरानी के लिए टूल्स भी डेवलप करती है। कंपनी क्रॉनिक डिजीज प्रोडक्ट्स, मदर एंड चाइल्डकेयर प्रोडक्ट्स के साथ ऑर्थोपेडिक प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके अलावा कंपनी इन प्रोडक्ट्स की बिक्री अपनी वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेलर्स के जरिये करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co