2जी एथनॉल प्लांट में 8,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी आयल सेक्टर की महारत्न आयल इंडिया
राज एक्सप्रेस। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, आईटी, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने में आई, जबकि पीएसई, रियल्टी, एफएमसीजी के शेयरों पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 319.63 अंक यानी 0.47 फीसदी बढ़त के साथ 67,838.63 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 89.25 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 20192.35 के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज में आज छह फीसदी की तेजी
बजाज आटो का शेयर आज 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। थ्रीव्हीलर सेगमेंट भी उच्च स्तर पर है, जबकि घरेलू बाजार में टूव्हीलर्स की बिक्री में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस सब को वित्त वर्ष 2023-26 में 14-15 प्रतिशत रेवेन्यु सीएजीआर को रेखांकित करना चाहिए। इसी तरह सेक्वेंट साइंटिफिक का शेयर आज 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को ठाणे की एपीआई यूनिट बेचने को बोर्ड की मंजूरी मिली है।
2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ आयल इंडिय़ा
आयल इंडिया का शेयर आज 2.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत रथ ने 14 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भविष्य़ के प्रौजेक्शन्स के बारे में बताया था। उन्होंने कहा ऑयल इंडिया ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश करने , 2जी एथनॉल प्लांट, कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट सेट अप करने आदि के लिए प्रतिबद्ध है। ऑयल इंडिया को हाल में महारत्न कंपनी का दर्जा मिला है। कंपनी की योजना 2जी एथनॉल प्लांट में 8,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है।
9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ शक्तिपंप
शक्तिपंप में आज 9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी को 293 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग से ऑर्डर मिला है। इसी तरह भारत फोर्ज 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारत फोर्ज ने कल्याणी सिस्टम के पैरामाउंट से 4x4 और 6x6 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल बनाने के लिए करार किया है। यूएई की एयरोस्पेस और टेक्नोलॉजी कंपनी पैरामाउंट अभी सेना के लिए केएम4 आर्मर्ड व्हीकल बनाती है। इनके विपरीत लेमन ट्री का स्टॉक 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ। कंपनी ने गुजरात और नेपाल में प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस करार किया है। गुजरात में लेमन ट्री होटल्स ब्रांड के नाम से करार किया है। नेपाल में लेमन ट्री रिसॉर्ट ब्रांड के नाम से करार किया है। आईएचसीएल का स्टाक आज दो फीसदी टूटकर बंद हुआ।
2040 तक ‘नेट-ज़ीरो’ उत्सर्जन हासिल करने का लक्ष्य
ऑयल इंडिया के सीएमडी रंजीत रथ ने कहा कुल मिलाकर, कंपनी 2040 तक ‘नेट-ज़ीरो’ उत्सर्जन हासिल करने के लिए 2जी एथेनॉल, हरित हाइड्रोजन, संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) और सौर ऊर्जा सहित क्षेत्र में लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। उन्होंने कहा कि 2जी एथेनॉल क्षेत्र में, हम लगभग 8,000 करोड़ के निवेश करने पर विचार कर रहे है। लगभग 25 सीबीजी प्लांट्स के साथ साथ कंपनी असम में 640 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट और हिमाचल प्रदेश में 150 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।