Okinawa Autotech के स्कूटर्स पर नजर आरहा FAME 2 स्कीम का असर

सरकार ने पिछले दिनों देश में 'फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स -2 (FAME-2) स्कीम लागू कर दी। जिसका सीधा असर Okinawa Autotech के स्कूटर्स पर नजर आरहा है।
Okinawa Autotech के स्कूटर्स पर नजर आरहा FAME 2 स्कीम का असर
Okinawa Autotech के स्कूटर्स पर नजर आरहा FAME 2 स्कीम का असरSocial Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ही करती आरहीं थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इतना ही नहीं काफी समय से भारत सरकार भी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में सरकार ने पिछले दिनों देश में FAME 2 स्कीम लागू कर दी। जिसका सीधा असर Okinawa Autotech के स्कूटर्स पर नजर आरहा है।

Okinawa Autotech के स्कूटर्स नजर आया असर :

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोग्राम 'फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) स्कीम' की अवधि भी बढ़ाते हुए देश में FAME 2 स्कीम लागू कर दी है। जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें घट गई हैं। इन वाहनों में सबसे पहला असर Okinawa Autotech के स्कूटर्स पर देखने को मिला। क्योंकि, Okinawa के स्कूटर्स की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

किस स्कूटर्स की कीमत कितनी घटी :

बता दें, सरकार की FAME II इंसेंटिव पॉलिसी और गुजरात सरकार के इंसेटिव के चलते स्कूटर्स की कीमत में कटौती कर दी गई है। यह बताने का कारण यह है कि, वर्तमान समय में Okinawa Autotech अपने वाहन Okinawa Ridege+, Okinawa Praise Pro और Okinawa iPraise+ स्कूटर की बिक्री गुजरात में करती है। कंपनी ने अपने इन तीनों ही स्कूटर की कीमत में कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद,

  • Okina Praise Pro स्कूटर की कीमत 84,795 रुपये से 57,848 रुपये कर दी गई है।

  • Okina Ridge+ स्कूटर स्कूटर की कीमत 24,609 रुपये से 44,391 रुपये कर दी गई है।

  • Okina iPraise+ स्कूटर स्कूटर की कीमत में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है। इसकी कीमत 1,17,600 रुपये से 79,708 रुपये कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co