Okinawa ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Okhi 90'

लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okinawa Autotech (ओकिनावा ऑटोटेक) ने भी देश में इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए थे। वहीं, कंपनी ने अपना एक और नया स्कूटर लांच कर दिया है।
Okinawa ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Okhi 90'
Okinawa ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Okhi 90'Social Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच कर चुकी हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okinawa Autotech (ओकिनावा ऑटोटेक) ने भी देश में इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए थे। वहीं, कंपनी ने अपना एक और नया स्कूटर लांच कर दिया है।

Okinawa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि, पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित हुए थे, जिसकी भरपाई के लिए ही बीते साल से ही वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी रहीं या अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर उन्हें रीलांच करती रहीं। कुछ कंपनियों ने इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी कदम रखना उचित समझा है। जबकि आज से कुछ साल पहले तक कम ही कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही थी। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड में शुमार कंपनी ओकिनावा (Okinawa) ने अपने पोर्टफोलियो में एक और नए स्कूटर को जोड़ दिया है। इसे कंपनी ने ओखी 90 (Okhi 90 e-scooter) नाम से उतारा है।

Okhi 90 के कुछ फीचर्स :

  • Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, क्रोम रियरव्यू मिरर, चंकी ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स हैं।

  • नए स्कूटर में एलईडी टेल लाइट के साथ स्टेप-अप पिलियन सीट भी दी गई है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट सिस्टम दिया गया है।

  • इस स्कूटर में जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

  • Okhi 90 रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ लांच किया गया है।

  • स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 80 किमी/घंटा और राइडिंग रेंज लगभग 150 किमी बताई जा रही है।

  • इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन असिस्ट का फीचर भी मिलता है।

  • Ockhi 90 एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

  • Okhi 90 को तुरंत और आसान स्टार्ट करने के लिए नॉब-स्टाइल वाला ऑटोमैटिक कीलेस स्टार्ट दिया गया है।

  • Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जो कि CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आते हैं।

  • ओकिनावा Okhi 90 एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

  • इसके 16 इंच स्टाइलिश अल्युमीनियम अलॉय व्हील्स न सिर्फ आकर्षक लगते हैं बल्कि ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरियंस में इजाफा करते हैं।

  • सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में हाइड्रॉटिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। जबकि रियर में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी के साथ डबल शॉकर मिलता है।

  • इसमें 175 mm का ग्रांउड क्लीयरेंस और 1520 mm का व्हीलबेस दिया गया है। जिससे यह खासकर ऊबड़-खाबड़ सड़कों और लंबी दूरी का सफर कर सकेगी।

  • इसकी एलईडी हेडलाइट ओकिनावा ब्रांड लोगो से प्रेरित है। धुंधली रोशनी वाले इलाकों, रात में सवारी के दौरान बेहतर दृश्यता बनाए रखने के लिए इसकी हेडलाइट में संवेदनशील लाइट सेंसर लगे हुए हैं।

  • इसकी टक्कर बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, सिंपल वन से होगी।

Okhi 90 की बैटरी :

Okinawa Okhi 90 की बैटरी की बात करें तो, इसमें कंपनी ने 3800 वॉट मोटर दिया गया है। इसमें रिमूवेबल 72V 50 Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। स्कूटर की बैटरी को मात्र एक घंटे में 80% तक चार्ज होने की क्षमता रखती है। जबकि, फुल चार्ज होने में इसकी बैटरी को 3 से 4 घंटे का समय लगता है। यदि आप इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो जान लें, कंपनी ने Okhi 90की बुकिंग शुरू कर दी है और कोई भी इसे अधिकृत डीलरों और गैलेक्सी स्टोर्स से जाकर खरीद सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co