Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने दिए इलेक्ट्रिक बाइक और कार पेश करने के संकेत

इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी लोकप्रियता मिलने के बाद अब Ola कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार को पेश करने का भी मन बना रही है। जिसके संकेत Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने देना शुरू कर दिए हैं।
Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने दिए इलेक्ट्रिक बाइक और कार पेश करने के संकेत
Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने दिए इलेक्ट्रिक बाइक और कार पेश करने के संकेतSocial Media

ऑटोमोबाइल। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर Ola Group ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। इस स्कूटर की बिक्री के लिए कंपनी ने 15 सितंबर को सेल शुरू की थी। इस सेल के शुरू होने के बाद कंपनी ने अपने ई-स्कूटर की जबरदस्त बिक्री की। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी लोकप्रियता मिलने के बाद अब कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार (Electric Bike and Car) को पेश करने का भी मन बना रही है। जिसके संकेत Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने देना शुरू कर दिए हैं।

Ola के CEO ने दी हिंट :

दरअसल, काफी समय के इंतज़ार के बाद ग्राहकों को टेक्सी सेवा प्रदाता कंपनी Ola कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिला। जिसे अब ग्राहक खरीद भी सकते हैं। वहीं, अब कुछ और समय के इंतज़ार के बाद Ola कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक और कार भी देखने को मिलेगी। इस बारे में Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने हिंट करते हुए बताया है कि, 'कंपनी जल्द अपनी EV रेंज को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च करेगी। वहीं, अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि OLA इलेक्ट्रिक कार के साथ ही Electric Bike भी मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है। यहां शुरुआत तो काफी अच्छी है, लेकिन अब उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार क्षेत्र में एंट्री करने पर विचार कर रही है।'

ट्विट ब्लॉग पोस्ट दी जानकारी :

Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ब्लॉग पोस्ट शेयर कर बताया है कि, 'पोटेंशियल फॉर पर्सनल मोबिलिटी को हाईलाइट किया जो भारत में पकड़ में आने वाली है। भारतीयों के बीच वाहनों की पहुंच कैसे कम है, इस पर प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार क्षेत्र में कंपनी एंट्री करने की पुष्टि की।' साथ ही उन्होंने कहा कि, “हम पहले से ही अपने फ्यूचरफैक्ट्री के साथ यहां आगे बढ़ चुके हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी 2W फैक्ट्री है, जो स्कूटर्स की हमारी रेंज में पहला निर्माण कर रही है। ओला एस 1, अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर है। आने वाली तिमाहियों में हम और अधिक स्कूटर, बाइक और कारों के साथ अपनी ईवी रेंज का विस्तार करेंगे।”

CEO का ब्लॉग पोस्ट :

Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “हमारे ईवी स्मार्ट, कनेक्टेड AI मशीन हैं और मौजूदा निजी वाहनों से आगे निकल जाएंगे जो डंब मैकेनिकल व्हीकल्स हैं। हम Ola द्वारा डिजाइन किए गए ईवी द्वारा सभी 1.3 बिलियन लोगों के लिए इस मल्टी मोडल मोबिलिटी को उनकी जरूरतों के हिसाब से लाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com